शिमला: हिमाचल के ऊपरी हिस्सों में पिछले काफी समय से लगातार हो रही बर्फबारी ने भेड़पालकों की मुसीबतें बढ़ा दी है. हिमपात से भेड़पालकों को अपनी भेड़ों के लिए चारा नहीं मिल रहा है, जिससे उनको दाने से गुजारा करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
भेड़पालकों का कहना है कि बर्फबारी के वजह से पशु बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे उनको घरों में ही चारा देना पड़ रहा है. ऐसे में अब उनके पास सर्दियों के चारे का कोटा भी खत्म हो गया है और अब हालात ऐसे हो गए है कि पशुओं की मौत भूख की वजह से होने लगी है. उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण दाना भी खरीदने में असमर्थ हैं.
भेड़पालक अशोक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बर्फबारी होने की वजह से पशु घर से बाहर नहीं निकले रहे हैं. ऐसे में उन्हें घर पर ही घास-पत्ती खिलाई जा रही है, लेकिन अब वो भी खत्म हो चुकी है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार उनकी मदद के लिए आगे आए और कुछ कदम उठाए.
ये भी पढ़ें: बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू, केंद्र सरकार और आईबीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी
जगमोहन सिंह ने बताया कि इस साल रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है, जिससे मालदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि भेड़ों को खिलाने के लिए अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा हुआ है और ऐसे में सरकार भी उनकी मदद नहीं कर रही है.