शिमलाः हिमाचल प्रदेश में नर्सिंग छात्राओं के रिजल्ट में अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) ने शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. आशीथ कुमार को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा को सौंपा जाना था, लेकिन शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में व्यस्त होने की वजह से यह ज्ञापन संयुक्त निदेशक को सौंपा गया.
एसएफआई की ओर से शिक्षा निदेशालय को सौंपे इस ज्ञापन में कहा गया है कि बीते महीने आए नर्सिंग के रिजल्ट में कुछ अनियमितताएं देखने को मिली हैं. ऐसे में एसएफआई ने शिक्षा निदेशालय से यह मांग की है कि अनियमितताओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए.
संकट के समय बच्चों से फीस वसूलना गलत
एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि कोरोना से जहां सभी लोग परेशान हैं. कई विद्यार्थियों के अभिभावकों का रोजगार चला गया है. ऐसे में शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों से फीस वसूली जा रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि संकट के समय में विद्यार्थियों को राहत देने के बारे में सोचा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी