ETV Bharat / city

हिमाचल में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, प्रदेश में मौत का आंकड़ा पहुंचा 106

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 7:50 PM IST

19:46 September 18

सोलन में कोरोना से एक साथ 3 लोगों ने तोड़ा दम, जिला में मौत का आंकड़ा पहुंचा 21

शुक्रवार को सोलन में भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने की है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला में  सुक्रवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. तीनों मौतें एमएमयू अस्पताल में इलाज के दौरान पाई गई है, उन्होंने बताया कि इनमें से 55 वर्षीय औरत 48 वर्षीय पुरुष और एक 62 वर्षीय पुरुष शामिल है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों ही महिला नालागढ़ से एमएमयू अस्पताल सोलन शिफ्ट की गई थी जिसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. वहीं, 48 वर्षीय पुरुष को शुगर, डायबिटीज होने के कारण सांस लेने में दिक्कत आ रही थी यह व्यक्ति परवाणू का रहने वाला था और थोड़े दिन पहले ही अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. वहीं तीसरा व्यक्ति 62 वर्षीय भी परवाणू का रहने वाला था इसे भी सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं सामने आ रही थी जिसकी मौत हो गई है.

19:38 September 18

रोहडू में 3 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव, थाना सील

रोहड़ू में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को चिड़गांव थाना के दो पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वहीं गुरूवार रात को पुलिस थाना रोहडू का अधिकारी भी कोरोना पोजिटिव हो गया है. इनमें से दो पुलिस कर्मी पहले आए चिड़गांव के पुलिस कर्मी के प्राइम कॉन्टेक्ट में थे. वहीं, राहड़ू थाना के पुलिस अधिकारी की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. प्राइम कॉन्टेक्ट में आई सभी पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. शुक्रवार को पुलिस थाना रोहडू को प्रशासन ने सील कर दिया है, जिसे आगामी आदेश होने के बाद ही खोला जाएगा. सिविल अस्पताल में भी एहतियात बरतनी शुरू हो गई है. शुक्रवार को सिविल अस्पताल को सेनेटाइजेशन करने के लिए बंद रखा गया है.

17:16 September 18

कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे पॉलिटेक्निल की परीक्षा 25 सितंबर से प्रदेश भर में शुरू होंगे छठे सेमेस्टर के एग्जाम

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली पॉलिटेक्निक की छठे सेमेस्टर की परीक्षा में सूबे के कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी नहीं बैठ सकेंगे. इन अभ्यर्थियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड बाद में परीक्षा देने का मौका देगा. जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 25 सितंबर से हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला छठे सेमेस्टर व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं सहित पहले से छठे समेस्टर की अनुपूरक परीक्षाएं ले रहा है. इन परीक्षाओं में सूबे के 7800 अभ्यर्थी 40 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे लेकिन इस दौरान मौजूदा समय में सूबे से कोरोना पॉजिटिव चल रहे पॉलिटेक्निक के छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.

17:11 September 18

मंडी में कोरोना से 89 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में शुक्रवार दोपहर 2 बजे मंडी शहर के रामनगर के 89 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई है. बुजुर्ग को गुरुवार को जोनल हॉस्पिटल मंडी में एडमिट किया गया था लेकिन वहां से बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया और मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचते ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है.

15:40 September 18

नाहन की बुजुर्ग महिला का कोरोना से निधन, सिरमौर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 7

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर की गई एक 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बीमारी से मौत हो गई है. महिला में कोरोना की भी पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज नाहन में महिला का कोरोना टेस्ट भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी के अनुसार नाहन क्षेत्र के सुरला चासी की रहने वाली 61 वर्षीय महिला हार्ट की मरीज थी. साथ ही वह बुखार व सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी. बीमारी की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज नाहन से गुरुवार दोपहर को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 7 हो गया है. 

15:26 September 18

रामपुर में पुलिस के 9 जवान कोरोना संक्रमित, बीएमओ ने की सावधानी बरतने की अपील

रामपुर उपमंडल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं. यह सभी व्यक्ति पुलिस के जवान है. जानकारी देते हुए बीएओ रामपुर राकेश नेगी ने बताया कि इससे दो दिन पहले एसएचओ रामपुर व एक अन्य जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद 2 लोगों के सैंपल लिए गए थे. 12 लोगों में से 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवआई है. अब इन जवानों को कोविड-19 शिफ्ट किया जाएगा.

13:49 September 18

हिमाचल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार दोपहर तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में तीन, टांडा मेडिकल कॉलेज में तीनऔर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में हिमाचल में कोरोना से 14 संक्रमितों की मौत हुई है. 

बता दें आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत हुई है. पहली मौत न्यू शिमला की 42 साल की महिला की हुई जो निमोनिया के कारण आईजीएमसी में 8 सितंबर को भर्ती हुए थी. दूसरी मौत नाहन की 61 वर्षीय महिला की हुई जो शुक्रवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल आई थी. वहीं, तीसरी मौत हमीरपुर के 64 साल के व्यक्ति की हुई, जिसे रविवार 13 सितंबर को आईजीएमसी लाया गया था. 

शुक्रवार सुबह कांगड़ा में एक साथ तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि पांच नए मामलों की भी पुष्टि हुई है. टांडा मेडिकल कॉलेज में अंसोली मटौर निवासी 77 वर्षीय शख्स की मौत हुई है. इन्हें 16 सितंबर को भर्ती कराया गया था.

दूसरे मामले में जयसिहंपुर निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, इन्हें 17 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि तीसरे मामले में ओल्ड कांगड़ा निवासी एक शख्स की मौत हुई है.

19:46 September 18

सोलन में कोरोना से एक साथ 3 लोगों ने तोड़ा दम, जिला में मौत का आंकड़ा पहुंचा 21

शुक्रवार को सोलन में भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने की है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला में  सुक्रवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. तीनों मौतें एमएमयू अस्पताल में इलाज के दौरान पाई गई है, उन्होंने बताया कि इनमें से 55 वर्षीय औरत 48 वर्षीय पुरुष और एक 62 वर्षीय पुरुष शामिल है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों ही महिला नालागढ़ से एमएमयू अस्पताल सोलन शिफ्ट की गई थी जिसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. वहीं, 48 वर्षीय पुरुष को शुगर, डायबिटीज होने के कारण सांस लेने में दिक्कत आ रही थी यह व्यक्ति परवाणू का रहने वाला था और थोड़े दिन पहले ही अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. वहीं तीसरा व्यक्ति 62 वर्षीय भी परवाणू का रहने वाला था इसे भी सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं सामने आ रही थी जिसकी मौत हो गई है.

19:38 September 18

रोहडू में 3 पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव, थाना सील

रोहड़ू में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को चिड़गांव थाना के दो पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वहीं गुरूवार रात को पुलिस थाना रोहडू का अधिकारी भी कोरोना पोजिटिव हो गया है. इनमें से दो पुलिस कर्मी पहले आए चिड़गांव के पुलिस कर्मी के प्राइम कॉन्टेक्ट में थे. वहीं, राहड़ू थाना के पुलिस अधिकारी की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. प्राइम कॉन्टेक्ट में आई सभी पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. शुक्रवार को पुलिस थाना रोहडू को प्रशासन ने सील कर दिया है, जिसे आगामी आदेश होने के बाद ही खोला जाएगा. सिविल अस्पताल में भी एहतियात बरतनी शुरू हो गई है. शुक्रवार को सिविल अस्पताल को सेनेटाइजेशन करने के लिए बंद रखा गया है.

17:16 September 18

कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे पॉलिटेक्निल की परीक्षा 25 सितंबर से प्रदेश भर में शुरू होंगे छठे सेमेस्टर के एग्जाम

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली पॉलिटेक्निक की छठे सेमेस्टर की परीक्षा में सूबे के कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी नहीं बैठ सकेंगे. इन अभ्यर्थियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड बाद में परीक्षा देने का मौका देगा. जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 25 सितंबर से हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला छठे सेमेस्टर व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं सहित पहले से छठे समेस्टर की अनुपूरक परीक्षाएं ले रहा है. इन परीक्षाओं में सूबे के 7800 अभ्यर्थी 40 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे लेकिन इस दौरान मौजूदा समय में सूबे से कोरोना पॉजिटिव चल रहे पॉलिटेक्निक के छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.

17:11 September 18

मंडी में कोरोना से 89 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में शुक्रवार दोपहर 2 बजे मंडी शहर के रामनगर के 89 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई है. बुजुर्ग को गुरुवार को जोनल हॉस्पिटल मंडी में एडमिट किया गया था लेकिन वहां से बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया और मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचते ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है.

15:40 September 18

नाहन की बुजुर्ग महिला का कोरोना से निधन, सिरमौर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 7

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर की गई एक 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बीमारी से मौत हो गई है. महिला में कोरोना की भी पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज नाहन में महिला का कोरोना टेस्ट भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी के अनुसार नाहन क्षेत्र के सुरला चासी की रहने वाली 61 वर्षीय महिला हार्ट की मरीज थी. साथ ही वह बुखार व सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी. बीमारी की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज नाहन से गुरुवार दोपहर को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 7 हो गया है. 

15:26 September 18

रामपुर में पुलिस के 9 जवान कोरोना संक्रमित, बीएमओ ने की सावधानी बरतने की अपील

रामपुर उपमंडल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं. यह सभी व्यक्ति पुलिस के जवान है. जानकारी देते हुए बीएओ रामपुर राकेश नेगी ने बताया कि इससे दो दिन पहले एसएचओ रामपुर व एक अन्य जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद 2 लोगों के सैंपल लिए गए थे. 12 लोगों में से 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवआई है. अब इन जवानों को कोविड-19 शिफ्ट किया जाएगा.

13:49 September 18

हिमाचल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार दोपहर तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में तीन, टांडा मेडिकल कॉलेज में तीनऔर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में हिमाचल में कोरोना से 14 संक्रमितों की मौत हुई है. 

बता दें आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत हुई है. पहली मौत न्यू शिमला की 42 साल की महिला की हुई जो निमोनिया के कारण आईजीएमसी में 8 सितंबर को भर्ती हुए थी. दूसरी मौत नाहन की 61 वर्षीय महिला की हुई जो शुक्रवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल आई थी. वहीं, तीसरी मौत हमीरपुर के 64 साल के व्यक्ति की हुई, जिसे रविवार 13 सितंबर को आईजीएमसी लाया गया था. 

शुक्रवार सुबह कांगड़ा में एक साथ तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि पांच नए मामलों की भी पुष्टि हुई है. टांडा मेडिकल कॉलेज में अंसोली मटौर निवासी 77 वर्षीय शख्स की मौत हुई है. इन्हें 16 सितंबर को भर्ती कराया गया था.

दूसरे मामले में जयसिहंपुर निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, इन्हें 17 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि तीसरे मामले में ओल्ड कांगड़ा निवासी एक शख्स की मौत हुई है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.