ETV Bharat / city

प्रदेश के सात कॉलेजों को नहीं मिलेगी रूसा की ग्रांट, नैक से बेहतर ग्रेड ना मिलने की वजह से हुआ बढ़ा नुकसान - रूसा की ग्रांट को लेकर नियम सख्त हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2020 में रूसा के तहत मिलने वाली ग्रांट के लिए प्रदेश के सात कॉलेज एलिजिबल ही नहीं है यानि रूसा की ग्रांट इन सात कॉलेजों को नहीं मिलेगी. ग्रांट ना मिलने की बड़ी वजह यह है ,कि इन कॉलेजों को नैक से बेहतर ग्रेड नहीं मिल पाया है.

Seven colleges of Himachal Pradesh will not get grant of RUSA
प्रदेश के सात कॉलेजों को नहीं मिलेगी रूसा की ग्रांट
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 12:36 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों को रूसा का बजट लेने के लिए जहां नैक से एक्रीडिटेशन लेना आवश्यक कर दिया गया है तो वहीं नैक से ए और बी ग्रेड मिलने वाले कॉलेजों को ही रूसा की ग्रांट जारी की जा रही है, लेकिन अब इस दौड़ में प्रदेश के कॉलेज पिछड़ रहे हैं जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कि प्रदेश के सात कॉलेजों ने अभी हाल ही में नैक से एक्रीडिटेशन की प्रक्रिया को पूरा किया है. लेकिन इन कॉलेजों को नैक से बी ग्रेड से कम ही ग्रेड मिल पाया है. यही वजह है कि अब इन कॉलेजों को 2020 में मिलने वाली रूसा ग्रांट से बाहर कर दिया गया है.

केंद्र सरकार की ओर से रूसा की ग्रांट को लेकर नियम सख्त किए जा रहे हैं. नियमों के तहत यह तय किया गया है, कि कॉलेजों को जहां नैक से एक्रीडिटेशन करवाना जरूरी है. वहीं, इस एक्रीडिटेशन के दौरान ए या बी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों को ही रूसा का बजट दिया जाएगा. हिमाचल के कॉलेज पहले तो जहां नैक से एक्रीडिटेशन लेने में ही पिछड़ रहे थे तो वहीं अब जब नैक से मान्यता मिल भी रही है तो कॉलेज बेहतर ग्रेट नहीं ले पा रहे हैं. यही वजह है कि इससे नुकसान कॉलेजों को हो रहा है और उन्हें विकासात्मक कार्यों के लिए रूसा की ग्रांट भी नहीं मिल पा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि प्रदेश के गवर्नमेंट कॉलेज जुखाला, बड़सर, झंडुता, शाहपुर, द्रंग, नौहरा सहित गवर्मेंट कॉलेज संगड़ाह ऐसे कॉलेज हैं. जिन्हें नैक की ग्रांट नहीं मिल पाएगी. वहीं प्रदेश के मात्र 39 कॉलेजों को ही रूसा टू के तहत ग्रांट वर्ष 2020 में केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाएगी.

2020 में रूसा का तीसरा चरण शुरू होना है. ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है, कि ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों को रूसा टू के तहत बजट के दायरे में लाया जाए, लेकिन यह प्रयास संभव होते नहीं दिख रहे हैं. अब इसके लिए प्रदेश में गठित हायर एजुकेशन कौंसिल की कमेटी किसी तरह की योजना तैयार करेगी जिससे कि प्रदेश के कॉलेजों का ग्रेड भी सुधर सके और उन्हें रूसा की ग्रांट भी प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें- ऊना में हेरोइन के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों को रूसा का बजट लेने के लिए जहां नैक से एक्रीडिटेशन लेना आवश्यक कर दिया गया है तो वहीं नैक से ए और बी ग्रेड मिलने वाले कॉलेजों को ही रूसा की ग्रांट जारी की जा रही है, लेकिन अब इस दौड़ में प्रदेश के कॉलेज पिछड़ रहे हैं जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कि प्रदेश के सात कॉलेजों ने अभी हाल ही में नैक से एक्रीडिटेशन की प्रक्रिया को पूरा किया है. लेकिन इन कॉलेजों को नैक से बी ग्रेड से कम ही ग्रेड मिल पाया है. यही वजह है कि अब इन कॉलेजों को 2020 में मिलने वाली रूसा ग्रांट से बाहर कर दिया गया है.

केंद्र सरकार की ओर से रूसा की ग्रांट को लेकर नियम सख्त किए जा रहे हैं. नियमों के तहत यह तय किया गया है, कि कॉलेजों को जहां नैक से एक्रीडिटेशन करवाना जरूरी है. वहीं, इस एक्रीडिटेशन के दौरान ए या बी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों को ही रूसा का बजट दिया जाएगा. हिमाचल के कॉलेज पहले तो जहां नैक से एक्रीडिटेशन लेने में ही पिछड़ रहे थे तो वहीं अब जब नैक से मान्यता मिल भी रही है तो कॉलेज बेहतर ग्रेट नहीं ले पा रहे हैं. यही वजह है कि इससे नुकसान कॉलेजों को हो रहा है और उन्हें विकासात्मक कार्यों के लिए रूसा की ग्रांट भी नहीं मिल पा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि प्रदेश के गवर्नमेंट कॉलेज जुखाला, बड़सर, झंडुता, शाहपुर, द्रंग, नौहरा सहित गवर्मेंट कॉलेज संगड़ाह ऐसे कॉलेज हैं. जिन्हें नैक की ग्रांट नहीं मिल पाएगी. वहीं प्रदेश के मात्र 39 कॉलेजों को ही रूसा टू के तहत ग्रांट वर्ष 2020 में केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाएगी.

2020 में रूसा का तीसरा चरण शुरू होना है. ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है, कि ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों को रूसा टू के तहत बजट के दायरे में लाया जाए, लेकिन यह प्रयास संभव होते नहीं दिख रहे हैं. अब इसके लिए प्रदेश में गठित हायर एजुकेशन कौंसिल की कमेटी किसी तरह की योजना तैयार करेगी जिससे कि प्रदेश के कॉलेजों का ग्रेड भी सुधर सके और उन्हें रूसा की ग्रांट भी प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें- ऊना में हेरोइन के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Intro:प्रदेश में वर्ष 2020 में रूसा के तहत मिलने वाली ग्रांट के लिए प्रदेश के सात कॉलेज एलिजिबल ही नहीं है यानि रूसा की ग्रांट इन सात कॉलेजों को नहीं मिलेगी। ग्रांट ना मिलने की बड़ी वजह यह है कि इन कॉलेजों को नैक से बेहतर ग्रेड नहीं मिल पाया है। नैक से बेहतरीन ना मिलने की वजह से अब इन कॉलेजों को रूसा फेस टू का बजट नहीं मिलेगा। प्रदेश के कॉलेजों को रूसा का बजट लेने के लिए जहां नैक से एक्रीडिटेशन लेना आवश्यक कर दिया गया है तो वहीं नैक से ए और बी ग्रेड मिलने वाले कॉलेजों को ही रूसा की ग्रांट जारी की जा रही है, लेकिन अब इस दौड़ में प्रदेश के कॉलेज पिछड़ रहे हैं जिससे उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।


Body:बता दें कि प्रदेश के सात कॉलेजों ने अभी हाल ही में नैक से एक्रीडिटेशन की प्रक्रिया को पूरा किया है लेकिन इन कॉलेजों को नैक से बी ग्रेड से कम ही ग्रेड मिल पाया है। यही वजह है कि अब इन कॉलेजों को 2020 में मिलने वाली रूसा ग्रांट से बाहर कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से रूसा की ग्रांट को लेकर नियम सख्त किए जा रहे हैं। नियमों के तहत यह तय किया गया है कि कॉलेजों को जहां नैक से एक्रीडिटेशन करवाना जरूरी है तो वहीं इस एक्रीडिटेशन के दौरान ए या बी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों को ही रूसा का बजट दिया जाएगा। हिमाचल के कॉलेज पहले तो जहां नैक से एक्रीडिटेशन लेने में ही पिछड़ रहे थे तो वहीं अब जब नैक से मान्यता मिल भी रही है तो कॉलेज बेहतर ग्रेट नहीं ले पा रहे हैं। यही वजह है कि इससे नुकसान कॉलेजों को हो रहा है और उन्हें विकासात्मक कार्यों के लिए रूसा की ग्रांट भी नहीं मिल पा रही है।


Conclusion:प्रदेश के गवर्मेंट कॉलेज जुखाला, बड़सर, झंडुता, शाहपुर, द्रंग, नौहरा सहित गवर्मेंट कॉलेज संगड़ाह ऐसे कॉलेज हैं जिन्हें नैक की ग्रांट नहीं मिल पाएगी। वहीं प्रदेश के मात्र 39 कॉलेजों को ही रूसा टू के तहत ग्रांट वर्ष 2020 में केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाएगी। 2020 में रूसा का तीसरा चरण शुरू होना है ऐसे में पर यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों को रूसा टू के तहत बजट के दायरे में लाया जाए, लेकिन यह प्रयास संभव होते नहीं दिख रहे हैं।अब इसके लिए प्रदेश में गठित हायर एजुकेशन कौंसिल की कमेटी किसी तरह की योजना तैयार करेगी जिससे कि प्रदेश के कॉलेजों का ग्रेड भी सुधर सके और उन्हें रूसा की ग्रांट भी प्राप्त हो सके।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.