ETV Bharat / city

उपचुनाव: होली लॉज में लगने लगा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा, कौल सिंह सहित कई नेता पहुंचे - Senior Congress leader Kaul Singh Thakur

उपचुनाव की घोषणा के साथ ही हिमाचल में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Senior Congress leader Kaul Singh Thakur) होली लॉज पहुंचे और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की. उपचुनाव के तहत मंडी ससंदीय सीट को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. हालांकि अभी तक टिकट फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन प्रतिभा सिंह से मिलने के लिए पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता होली लॉज पहुंचने लगे हैं.

Kaul Singh Thakur meet pratima singh
प्रतिभा सिंह से मिले कौल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:01 PM IST

शिमला: हिमाचल में होने वाले उप चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंडी संसदीय सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. ऐसे में समर्थंकों और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है. वहीं, गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Senior Congress leader Kaul Singh Thakur) होली लॉज पहुंचे और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की. इस दौरान मंडी संसदीय सीट को लेकर विस्तार चर्चा हुई. इसके साथ ही विधायक राजेंद्र राणा और मोहन लाल ब्राक्टा ने भी प्रतिभा सिंह से मुलाकात की.

इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर के नेतृत्व में भी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी गुरुवार को होली लॉज पहुंचा. उपचुनाव के तहत मंडी ससंदीय सीट को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. हालांकि अभी तक टिकट फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस के लिए प्रतिभा सिंह को मंडी से सबसे सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है. ऐसे में प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी इस संबंध में अपना पक्ष पार्टी के सामने रख चुके हैं. यदोपति के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट कांग्रेस हाई कमान तय करेगा. टिकट जिसे भी मिले कांग्रेस उम्मीदवार को भारी बहुमत के साथ जिताना है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव जीतने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. एकजुट होकर ही कांग्रेस चुनाव जीत पाएगी.

बता दें कि 2 अक्टूबर को प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के निर्देश पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शिमला में आयोजित होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि शिमला में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रदेश चुनाव समिति के बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की जाएगी.

ये भी पढें: मंडी सीट से प्रतिभा सिंह की टिकट दावेदारी पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान- पार्टी में व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की जगह नहीं

ये भी पढें: हिमाचल में पक्की चट्टानों से किया जाता है बरसात के पानी का संरक्षण, साल भर प्यास बुझाती है यह पारंपरिक तकनीक

शिमला: हिमाचल में होने वाले उप चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंडी संसदीय सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. ऐसे में समर्थंकों और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है. वहीं, गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Senior Congress leader Kaul Singh Thakur) होली लॉज पहुंचे और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की. इस दौरान मंडी संसदीय सीट को लेकर विस्तार चर्चा हुई. इसके साथ ही विधायक राजेंद्र राणा और मोहन लाल ब्राक्टा ने भी प्रतिभा सिंह से मुलाकात की.

इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर के नेतृत्व में भी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी गुरुवार को होली लॉज पहुंचा. उपचुनाव के तहत मंडी ससंदीय सीट को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. हालांकि अभी तक टिकट फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस के लिए प्रतिभा सिंह को मंडी से सबसे सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है. ऐसे में प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी इस संबंध में अपना पक्ष पार्टी के सामने रख चुके हैं. यदोपति के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट कांग्रेस हाई कमान तय करेगा. टिकट जिसे भी मिले कांग्रेस उम्मीदवार को भारी बहुमत के साथ जिताना है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव जीतने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. एकजुट होकर ही कांग्रेस चुनाव जीत पाएगी.

बता दें कि 2 अक्टूबर को प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के निर्देश पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शिमला में आयोजित होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि शिमला में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रदेश चुनाव समिति के बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की जाएगी.

ये भी पढें: मंडी सीट से प्रतिभा सिंह की टिकट दावेदारी पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान- पार्टी में व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की जगह नहीं

ये भी पढें: हिमाचल में पक्की चट्टानों से किया जाता है बरसात के पानी का संरक्षण, साल भर प्यास बुझाती है यह पारंपरिक तकनीक

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.