शिमला: हिमाचल में होने वाले उप चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंडी संसदीय सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. ऐसे में समर्थंकों और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है. वहीं, गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Senior Congress leader Kaul Singh Thakur) होली लॉज पहुंचे और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, विधायक विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की. इस दौरान मंडी संसदीय सीट को लेकर विस्तार चर्चा हुई. इसके साथ ही विधायक राजेंद्र राणा और मोहन लाल ब्राक्टा ने भी प्रतिभा सिंह से मुलाकात की.
इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर के नेतृत्व में भी युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी गुरुवार को होली लॉज पहुंचा. उपचुनाव के तहत मंडी ससंदीय सीट को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. हालांकि अभी तक टिकट फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस के लिए प्रतिभा सिंह को मंडी से सबसे सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है. ऐसे में प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.
पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी इस संबंध में अपना पक्ष पार्टी के सामने रख चुके हैं. यदोपति के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट कांग्रेस हाई कमान तय करेगा. टिकट जिसे भी मिले कांग्रेस उम्मीदवार को भारी बहुमत के साथ जिताना है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव जीतने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. एकजुट होकर ही कांग्रेस चुनाव जीत पाएगी.
बता दें कि 2 अक्टूबर को प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के निर्देश पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शिमला में आयोजित होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि शिमला में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रदेश चुनाव समिति के बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की जाएगी.
ये भी पढें: हिमाचल में पक्की चट्टानों से किया जाता है बरसात के पानी का संरक्षण, साल भर प्यास बुझाती है यह पारंपरिक तकनीक