ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में आधे से अधिक पात्र आबादी को दी जा चुकी है कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज - कोरोना वैक्सीनेशन हिमाचल

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए हिमाचल प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है.

Second dose of corona vaccine has been given to more than half the eligible population in Himachal
फोटो.
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:41 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक हिमाचल में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5523000 लोगों वैक्सीन की दूसरी खुराक लगनी है और अब तक 2782030 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए राज्य के हर पात्र व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि पात्र आबादी को दूसरी खुराक लगाने के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रभावी रणनीति बना टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पहली खुराक लगाने के लक्ष्य को हासिल करने में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में भी सबसे पहले यह लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं की श्रेणी में 83382 लोगों, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता श्रेणी में 189380 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राज्य में कुल 8448320 खुराकें पात्र आबादी को लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ही 5666290 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.

प्रवक्ता ने कोविड महामारी से बचाव के दृष्टिगत सभी पात्र लोगों, जिनकी पहली खुराक लगाने के बाद दूसरी खुराक लगाने के लिए निर्धारित समयावधि पूरी हो गई है, से दूसरी खुराक लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है, ताकि राज्य की संपूर्ण पात्र आबादी का टीकाकरण किया जा सके.

ये भी पढ़ें- BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक हिमाचल में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5523000 लोगों वैक्सीन की दूसरी खुराक लगनी है और अब तक 2782030 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए राज्य के हर पात्र व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि पात्र आबादी को दूसरी खुराक लगाने के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रभावी रणनीति बना टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पहली खुराक लगाने के लक्ष्य को हासिल करने में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में भी सबसे पहले यह लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं की श्रेणी में 83382 लोगों, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता श्रेणी में 189380 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में राज्य में कुल 8448320 खुराकें पात्र आबादी को लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ही 5666290 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.

प्रवक्ता ने कोविड महामारी से बचाव के दृष्टिगत सभी पात्र लोगों, जिनकी पहली खुराक लगाने के बाद दूसरी खुराक लगाने के लिए निर्धारित समयावधि पूरी हो गई है, से दूसरी खुराक लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है, ताकि राज्य की संपूर्ण पात्र आबादी का टीकाकरण किया जा सके.

ये भी पढ़ें- BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.