किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में लैंडस्लाइड होने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक यात्री बस और कई वाहन मलबे में दब गई हैं. हादसे में कई लोगों के लापत होने की खबर है.
प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 23 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 घायल हैं. घायलों में 2 की हालत नाजुक है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. होमगार्ड, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. मौके पर सेना और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी ली है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम जयराम ठाकुर को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
बता दें कि भूस्खलन की ये घटना निगुलसारी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई है. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस हरिद्वार से किन्नौर के मुरंग जा रही थी. पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी जारी है और इस वजह से बचाव अभियान शुरू करने में मुश्किलें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: LANDSLIDE IN KINNAUR: पीएम मोदी ने सीएम जयराम से फोन पर बात कर ली हादसे की जानकारी