किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ का पूरा क्षेत्र स्पेशल एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी के तहत आता है. ऐसे में बीते साल से रिकांगपिओ में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की प्रक्रिया को प्रशासन ने शुरू किया है, लेकिन रिकांगपिओ के आसपास कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर लोग अपने घर के कूड़े को सड़कों या खाली स्थान पर खुले में फेंक रहे हैं. इससे शहर में गंदगी फैल रही है.
इसे लेकर एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने लोगों को कूड़ा इधर-उधर न फेंकने की हिदायत दी है. एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि लंबे समय से प्रशासन लोगों को डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था दे रही है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग अपने घर के कूड़े को सड़कों या गलियों में फेंक रहे हैं जिससे बीमारी फैलने के साथ क्षेत्र में गंदगी बढ़ रही है.
अवनिन्दर शर्मा ने रिकांगपिओ के रिहायशी इलाकों व बाजार के व्यापारियों से अपने कूड़ा को गार्बेज कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मियों को देने को कहा, जिससे रिकांगपिओ में स्वच्छता के साथ लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके.
बता दें कि रिकांगपिओ क्षेत्र में गार्बेज कलेक्शन को लेकर अबतक प्रशासन ने दो बार गार्बेज कलेक्शन के टेंडर लगाए हैं. पिछले गार्बेज कलेक्शन वाले ठेकेदार पर लोगों के आरोप थे कि उसके कर्मी गार्बेज कलेक्शन के लिए घर द्वार नहीं आते हैं जिसके बाद प्रशासन ने इस टेंडर को अन्य व्यक्ति को दिया है, लेकिन बावजूद उसके भी रिकांगपिओ क्षेत्र में अबतक कूड़ा इधर-उधर फेंकने की शिकायतें खत्म नहीं हुई है, जिससे रिकांगपिओ में गंदगी फैल रही है और डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की मुहिम सफल नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें- हाइकोर्ट से अभिभावकों को राहत नहीं, चुकानी होगी लॉकडाउन के दौरान की पूरी फीस