किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में एक वाहन चालक आईटीबीपी सड़क की तरफ काफी तेज रफ्तार में आया. इस दौरान कार ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. व्यक्ति बाजार में दुकान चलाता है. बताया जा रहा है कि कार का टायर दुकानदार के पैर के ऊपर जा चढ़ा.
वहीं, इसे लेकर दुकानदार और वाहन चालक में बहसबाजी हो गई. मामला इतना बढ़ा की बात हाथापाई तक पहुंच गई. आसपास के दुकादारों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत करवाया. वहीं, वाहन चालक ने दुकानदार से इस घटना के लिए माफी भी मांगी, लेकिन दुकानदार का गुस्सा शांत नहीं हुआ. हालांकि थोड़ी देर बाद दुकानदार ने वाहन चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में आईटीबीपी सड़क पर वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क काफी तंग है. ऐसे में इस सड़क पर वाहनों को ले जाना खतरे से खाली नहीं है. इस सड़क से सैकड़ों लोग अपने घर जाने के साथ दूसरे कार्यों के लिए आवाजाही करते हैं. ऐसे में कई बार इस सडक पर वाहनों से कई बार लोगों को टक्कर मारने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- जयराम कैबिनेट की बैठक खत्म, अंडर ग्रेजुएट छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय
ये भी पढे़ं- बढ़ती महंगाई पर बोले कुलदीप राठौर, जनता को निचोड़ने का काम कर रही सरकार