शिमला: हिमाचल मंत्रिमंडल ने 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने का फैसला (Schools open in Himachal) लिया है. हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च कक्षाओं को खोला जाएगा. जिसके तहत 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को स्कूल आना होगा. 3 फरवरी से सभी उच्चतर शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के दृष्टिगत लिया गया है.
इसके अलावा सरकार ने निर्णय लिया है कि (Himachal Cabinet Decisions) सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति बहाल होगी. कर्मचारियों को अब सोमवार से लेकर शनिवार तक पहले की तरह कार्यालयों में कामकाज करना होगा. मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आउटडोर में आयोजित होने वाले समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे. मंत्रिमंडल की बैठक अभी भी जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो (Budget session of HP ) सकता है. बजट सत्र को लेकर अभी चर्चा चल रही है. अंतिम निर्णय कुछ देर में आने की संभावना है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल बंद किए गए थे, लेकिन मंत्रिमंडल ने एक बार फिर स्कूल खोलने का फैसला (Schools open in Himachal) लिया है. हालांकि, छोटे बच्चों की अभी ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी, लेकिन 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थीयों को स्कूल आना होगा.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बर्फबारी-बारिश और अन्य कारणों से गई 114 लोगों की जान, 196 करोड़ का नुकसान