शिमला: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देने के लिए जहां सरकारी कर्मचारी अपना वेतन दे रहे हैं. इसी कड़ी में संजौली इंजनघर रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी ने कोविड-19 में 50 हजार का आंशदान दिया है.
शिमला में शुक्रवार को संजौली इंजनघर रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी ने कोविड-19 में 50 हजार रुपये का दान किया. सोसायटी ने उपायुक्त अमित कश्यप के माध्यम से सरकार को चेक भेजा. उपायुक्त अमित कश्यप को सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए राशन देने का प्रस्ताव भी रखा.
सोसायटी के सचिव सुशांत कपरेट ने कहा कि दुनिया के कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. हिमाचल में सरकार ने कोरोना की संभावना को कम करने के लिए कर्फ्यू लगाया है. प्रदेश में भी अब कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में लोगों को भी सरकार का साथ देना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
कपरेट ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन की ओर से उचित प्रबंध किए गए हैं. शहर में लोगों को जरूरी सामान आसानी से मिल रहा है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे सरकरी आदेशों का पालन करें और बेवजह घरों से बाहर न निकले.
ये भी पढ़ें: जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ, NHPC प्रबंधन ने 100 जरूरतमंदों को बांटा राशन