शिमला: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाई जा रही है. इसी बीच राजधानी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. शिमला में आयोजित रन फॉर यूनिटी को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हरि झंडी दिखाई.
इसी बीच उन्होंने कहा कि सरदार पटेल देश के महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे और देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने बताया कि उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाड में हुआ था.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता सैनानियों को उचित परिपेक्ष्य में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. साथ ही समय-समय पर स्कूलों के सिलेबस में बदलाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने जो राह दिखाई उसे बच्चे भूल रहे हैं.
बता दें कि पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाई जा रही है. साथ ही इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस भी मनाया जा रहा है.