रामपुर: शिमला जिला के कोटगढ़ में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताना जुब्बल के लिए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण यहां पर जाने वाला संपर्क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो चुका था. इससे स्थानीय लोगों व पर्यटकों को परेशानी हो रही थी.
रविवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने इस सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बार-बार हो रही बर्फबारी से यातायात व्यवस्था बंद हो रही है. लोक निर्माण विभाग को इन सड़कों को खोलना पड़ता है. लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
वहीं, सड़क पर डोजर व जेसीबी जैसी मशीनों से बर्फ हटाई जाती है जिससे सड़क की हालत भी खस्ता हो जाती है. सड़क में बिछाई गई रोड़ी व तारकोल उखड़ जाता है जिसको लोक निर्माण विभाग को हर साल पक्का करना पड़ता है, जिसमें हर साल विभाग का लगभग करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.
ये भी पढ़ें: चुरवाधार व डूम का बाग में बस समेत फिसले कई वाहन, राहगीरों की बढ़ी परेशानी