ETV Bharat / city

सात दशकों बाद भी नगाडी गांव सड़क सुविधा से महरूम, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार - रामपुर की खबर

आजादी के सात दशकों के बाद भी नगाडी गांव आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया (road problem in nagadi village rampur) है. जिसके कारण ग्रामिण वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी आपातकालीन स्थिति में एक मरीज महिला को कुर्सी में बैठकर कंधे पर उठाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया. ग्रामिणों का कहना है कि सरकार उनकी अनदेखी कर (nagadi village not have road facility) रही है.

road problem in nagadi village rampur
सात दशकों बाद भी नगाडी गांव सड़क सुविधा से महरूम
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:37 PM IST

रामपुर: लोक निर्माण विभाग निरमंड के अंतर्गत नोर पंचायत के बागी वार्ड के साथ लगता नगाडी गांव आज भी आजादी के सात दशकों के बाद सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया (road problem in nagadi village rampur) है. जिसके कारण ग्रामिणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सोमवार को भी आपातकालीन स्थिति में एक मरीज महिला को कुर्सी में बैठकर कंधे पर उठाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया. ग्रामिणों की इस गांव के लिए वर्षों से चली आ रही मांग को आज तक सरकार पूरा नहीं कर पाई है.

बता दें कि नगाडी गांव नोर पंचायत और बागा सराहन पंचायत की सीमा के बीच पड़ता है और बिना सड़क सुविधा से आज तक पीसता आ रहा (nagadi village not have road facility) है. हालांकि लोक निर्माण विभाग कई वर्षों से बागी से नगाडी के लिए सड़क सुविधा देने में अब तक कागजों में ही उलझा हुआ है. सरकार ने दावा किया कि आनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. वहीं हाल ही में बजट सत्र के दौरान आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने मुख्यमंत्री से आनी विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़कों पर कई प्रश्न विधानसभा में पेश भी किए.

सात दशकों बाद भी नगाडी गांव सड़क सुविधा से महरूम

जिसपर विधायक को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे (road problem in nagadi village rampur) हैं. आनी में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और लेकिन आज ये सवाल उठना लाजमी है कि आनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तो इस गांव के साथ सरकार दोगलापन क्यों कर रही है.

वहीं मरीज महिला के पति कौंल राम का कहना है कि उनकी पत्नी अचानक बीमार हो गई लेकिन सड़क सुविधा न होने की वजह से उन्हें आज काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. गांव के कुछ युवाओं की मदद से उनकी पत्नी को सड़क मार्ग तक पहुंचाया (nagadi village not have road facility) गया. उनका ये भी कहना है कि वर्ष 2016 में नगाडी गांव के लिए अनुसूचित जाति योजना के तहत स्वीकृत किया गया है और वर्ष 2018 में इस सड़क मार्ग के प्रति ग्रामीणों ने बागीपुल में हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान भी मंत्री को इस से अवगत कराया गया था मगर आज तक विभाग ने इस पर सुध नहीं ली.

वहीं स्थानीय निवासी नरेश कुमार का कहना है कि सड़क मार्ग के न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार और लोक निर्माण विभाग से इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बनाने की मांग उठाई है. वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता निरमंड रजनीश ने बताया कि इस गांव के लिए सर्वे करना विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने आरकेएमवी शिमला में 6 करोड़ से नव-निर्मित बी-ब्लॉक भवन का किया लोकार्पण

रामपुर: लोक निर्माण विभाग निरमंड के अंतर्गत नोर पंचायत के बागी वार्ड के साथ लगता नगाडी गांव आज भी आजादी के सात दशकों के बाद सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया (road problem in nagadi village rampur) है. जिसके कारण ग्रामिणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सोमवार को भी आपातकालीन स्थिति में एक मरीज महिला को कुर्सी में बैठकर कंधे पर उठाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया. ग्रामिणों की इस गांव के लिए वर्षों से चली आ रही मांग को आज तक सरकार पूरा नहीं कर पाई है.

बता दें कि नगाडी गांव नोर पंचायत और बागा सराहन पंचायत की सीमा के बीच पड़ता है और बिना सड़क सुविधा से आज तक पीसता आ रहा (nagadi village not have road facility) है. हालांकि लोक निर्माण विभाग कई वर्षों से बागी से नगाडी के लिए सड़क सुविधा देने में अब तक कागजों में ही उलझा हुआ है. सरकार ने दावा किया कि आनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. वहीं हाल ही में बजट सत्र के दौरान आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने मुख्यमंत्री से आनी विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़कों पर कई प्रश्न विधानसभा में पेश भी किए.

सात दशकों बाद भी नगाडी गांव सड़क सुविधा से महरूम

जिसपर विधायक को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे (road problem in nagadi village rampur) हैं. आनी में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और लेकिन आज ये सवाल उठना लाजमी है कि आनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तो इस गांव के साथ सरकार दोगलापन क्यों कर रही है.

वहीं मरीज महिला के पति कौंल राम का कहना है कि उनकी पत्नी अचानक बीमार हो गई लेकिन सड़क सुविधा न होने की वजह से उन्हें आज काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. गांव के कुछ युवाओं की मदद से उनकी पत्नी को सड़क मार्ग तक पहुंचाया (nagadi village not have road facility) गया. उनका ये भी कहना है कि वर्ष 2016 में नगाडी गांव के लिए अनुसूचित जाति योजना के तहत स्वीकृत किया गया है और वर्ष 2018 में इस सड़क मार्ग के प्रति ग्रामीणों ने बागीपुल में हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान भी मंत्री को इस से अवगत कराया गया था मगर आज तक विभाग ने इस पर सुध नहीं ली.

वहीं स्थानीय निवासी नरेश कुमार का कहना है कि सड़क मार्ग के न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार और लोक निर्माण विभाग से इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बनाने की मांग उठाई है. वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता निरमंड रजनीश ने बताया कि इस गांव के लिए सर्वे करना विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने आरकेएमवी शिमला में 6 करोड़ से नव-निर्मित बी-ब्लॉक भवन का किया लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.