शिमला: राजधानी शिमला के साथ लगते जुन्गा-सुईटा सड़क पर एक पिकअप सड़क से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि पिकअप चालक सब्जी लेकर शिमला आ रहा था. लेकिन हादसे में पिकअप में रखी सब्जियां बर्बाद हो गई है.
स्थानीय निवासी रमेश कुमार का कहना है कि पिकअप सब्जी लेकर (Pickup fell in ditch on Junga Suita road) शिमला जा रही थी, लेकिन पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. उनका कहना है की इस हादसे का कारण सड़क पर पड़े गड्ढे हैं. लोक निर्माण विभाग को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन यहां पर कोई भी इसकी सुध लेने नहीं आ रहा है. इस सड़क की हालात खस्ता है और जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं. पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दी गई है.
स्थानीय लोग काफी समय से इस सड़क की मरम्मत करने की सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन न तो लोक निर्माण विभाग और न ही जिला प्रशासन इसकी सुध ले रहा है. 3 पंचायतों के लोग इस सड़क से गुजरते हैं, जबकि इस सड़क की हालत खराब है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने सड़क की खस्ता हालत को लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: Bridge Collapsed in Mandi: अचानक ढहा पुल और ऊपर क्रॉस कर रहा टिप्पर भी नाले में गिरा