ETV Bharat / city

शिमला और सुंदरनगर में सड़क हादसा: चौपाल में खाई में गिरी गाड़ी एक की मौत, सुंदरनगर में बाइक कार से टकराई - सुंदरनगर में बाइक कार की भिड़ंत

प्रदेश में मंगलवार शाम को 3 सड़क हादसे सामने आए. चौपाल में जहां एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो (road accident in shimla and sundernagar) गए. वहीं, सुंदरनगर में कार और बाइक में भिंड़त में 3 युवक घायल हो गए. तीसरा हादसा शोधी बाईपास पर हुआ, जहां एक सेब से भरा हुआ ट्रक पलट गया

शिमला और सुंदरनगर में सड़क हादसा
शिमला और सुंदरनगर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 11:15 AM IST

शिमला/सुंदरनगर: प्रदेश में मंगलवार शाम को 3 सड़क हादसे सामने आए. चौपाल में जहां एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. वहीं, सुंदरनगर में कार और बाइक में भिंड़त में 3 युवक घायल हो (road accident in shimla and sundernagar)गए. तीसरा हादसा शोधी बाईपास पर हुआ, जहां एक सेब से भरा हुआ ट्रक पलट गया. इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
:
चौपाल में गिरी पिकअप: चौपाल में देर शाम को एक पिकअप खाई में गिर गई, इसमें सवार 3 में से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप चौपाल (HP 08A 2818)
से उत्तराखंड की त्यूणी की ओर जा रही थी. झिकनीपुल के साथ लगते रोहाना के पास जैसे ही पिकअप पहुंची, ये अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया. इस हादसे में मुकेश पुत्र लच्छी राम गांव घुरला डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कुंदन पुत्र मोहनलाल और अजीत पुत्र प्रेमचंद घायल हो गए. वहीं, शोधी बाईपास पर सेब से भरा ट्रक सड़क ने नीचे लुढ़क गया.

नेशनल हाईवे पर टक्कर: वहीं, चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 पर नरेश चौक के पास बाइक सवारों ने 1 कार को टक्कर मार दी. जिस कारण बाइक पर सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस को दी गई शिकायत में श्वेता पत्नी आशीष अग्रवाल ने बताया की रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल नंबर एचपी 31ए- 8113 धनोटू की तरफ से आ रहा थी. उसी दौरान बाइक सवारों ने एक ट्रक को ओवरटेक किया और उनकी गाड़ी नंबर PB10C- 0742 को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल युवकों की पहचान लोकेश, संतोष व गोपाल निवासी निहरी तहसील के तौर पर की गई. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिमला/सुंदरनगर: प्रदेश में मंगलवार शाम को 3 सड़क हादसे सामने आए. चौपाल में जहां एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. वहीं, सुंदरनगर में कार और बाइक में भिंड़त में 3 युवक घायल हो (road accident in shimla and sundernagar)गए. तीसरा हादसा शोधी बाईपास पर हुआ, जहां एक सेब से भरा हुआ ट्रक पलट गया. इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
:
चौपाल में गिरी पिकअप: चौपाल में देर शाम को एक पिकअप खाई में गिर गई, इसमें सवार 3 में से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप चौपाल (HP 08A 2818)
से उत्तराखंड की त्यूणी की ओर जा रही थी. झिकनीपुल के साथ लगते रोहाना के पास जैसे ही पिकअप पहुंची, ये अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया. इस हादसे में मुकेश पुत्र लच्छी राम गांव घुरला डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कुंदन पुत्र मोहनलाल और अजीत पुत्र प्रेमचंद घायल हो गए. वहीं, शोधी बाईपास पर सेब से भरा ट्रक सड़क ने नीचे लुढ़क गया.

नेशनल हाईवे पर टक्कर: वहीं, चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 पर नरेश चौक के पास बाइक सवारों ने 1 कार को टक्कर मार दी. जिस कारण बाइक पर सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस को दी गई शिकायत में श्वेता पत्नी आशीष अग्रवाल ने बताया की रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल नंबर एचपी 31ए- 8113 धनोटू की तरफ से आ रहा थी. उसी दौरान बाइक सवारों ने एक ट्रक को ओवरटेक किया और उनकी गाड़ी नंबर PB10C- 0742 को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल युवकों की पहचान लोकेश, संतोष व गोपाल निवासी निहरी तहसील के तौर पर की गई. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.