ETV Bharat / city

किन्नौर के NH 5 पर पलटा रेत से भरा ट्रक, वाहन को हुआ नुकसान

किन्नौर के पोवारी के पास एनएच-5 पर रेत से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया है.हादसा होने का कारण वाहन में क्षमता से ज्यादा वजन होना बताया जा रहा है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 6:30 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के पोवारी के पास एनएच-5 पर रेत से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रक को भारी नुकसान हुआ है.

road accident in kinnaur
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

आईओ प्यारे लाल ने बताया कि ट्रक रेत लेकर रिकांगपिओ की तरफ जा रहा था. इसी बीच पोवारी की खड़ी चढ़ाई के पास वाहन में वजन अधिक होने से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और नीचे पलट कर पेड़ों के बीच फंस गया.

किन्नौर: जिला किन्नौर के पोवारी के पास एनएच-5 पर रेत से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रक को भारी नुकसान हुआ है.

road accident in kinnaur
दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

आईओ प्यारे लाल ने बताया कि ट्रक रेत लेकर रिकांगपिओ की तरफ जा रहा था. इसी बीच पोवारी की खड़ी चढ़ाई के पास वाहन में वजन अधिक होने से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और नीचे पलट कर पेड़ों के बीच फंस गया.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, Jun 12, 2019, 1:02 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर-12 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर के पोवारी समीप सामान से लदा ट्रक पलटा ।


जिला किन्नौर के पोवारी समीप एक ट्रक एचपी 63-3737 नम्बर जो रिकांगपिओ की तरफ रेता लेकर आ रहा था अचानक पोवारी कैंची के समीप खड़ी चढ़ाई के पास पलट गई जिसमें ड्राइवर व कंडेकर की जान बच गयी लेकिन ट्रक एनएच-5 से नीचे पलट गई पुलिस थाना रिकांगपिओ से आईओ प्यारे लाल का कहना है कि सुबह यह ट्रक रिकांगपिओ की तरफ रेता लेकर आ रहा था लेकिन पोवारी की खड़ी चढ़ाई के पास वाहन में वजन अधिक होने के कारण ड्राइवर से ट्रक की गति डिसबैलेंस हो गयी जिसके चलते ट्रक एनएच पांच से नीचे पलट गई और पेड़ के पास जाकर फस गयी जिसमें ड्राइवर व कंडेकर सुरक्षित है लेकिन ट्रक को काफी नुकसान हुआ है फ़िलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।


फ़ोटो----पोवारी के समीप पलटी ट्रक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.