शिमलाः हिमाचल में स्क्रब टायफस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आए दिन इससे ग्रसित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं. स्क्रब टायफस टेस्ट के लिए 20 और लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 3 के रिजल्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें कोटखाई से 44 साल, करसोग 24साल और रोहड़ू से 9 साल की बच्ची शामिल हैं.
बता दें कि अब तक आईजीएमसी अस्पताल में 680 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 23 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि पांच मरीजों को इस बीमारी से अपनी जन गंवानी पड़ी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अब तक 3,496 लोगों के टेस्ट हुए हैं, जिनमें 282 पॉजिटिव पाए गए हैं. बिलासपुर में सबसे अधिक 96 मामले सामने आए हैं. कांगड़ा में 45, हमीरपुर में 62, मंडी में 33, शिमला में 18, सोलन 17, चंबा में 6, कुल्लू में एक, किन्नौर में एक और सिरमौर में तीन मामले आए हैं.
ये भी पढे़ं- रोहड़ू के चिड़गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या, CCTV फुटेज में दिखे 3 संदिग्ध