ETV Bharat / city

भूस्खलन: रामपुर-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 यातायात के लिए बंद

रामपुर व आसपास के क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जगह जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. जहां लोगों का जनजीवन अस्त वस्त हुआ है. वहीं, कई बागवानों का सेब सीजन भी प्रभावित हुआ है.

landslide in rampur
रामपुर में भूस्खलन.
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 2:48 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर से किन्नौर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. कहीं, बड़ी-बड़ी चट्टानें तो कहीं भारी मलबा गिरा है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 यातायात के लिए बाधित हो गया है.

रविवार सुबह ही विभिन्न स्थानों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आयी. वहीं, दोपहर 1 बजे के करीब बधाल के पास बड़ी चट्टान गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है, हालांकि एनएच विभाग की टीम मौके मार्ग बहाली में जुटी हुई है और मशीनों के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

video

वहीं, यातायात अवरुद्ध होने से यहां लोगों को खासकर बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग बंद होने की वजह से बागवान अपना सेब मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. बागवानों का कहना है कि रामपुर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उनका सेब पूरी तरह से मंडियों में जाने के लिए तैयार हो चुका है लेकिन, बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते वह सेब का तुड़ान नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सेब के झड़ने का भी अंदेशा बना हुआ है.

बता दें कि राजधानी शिमला में भी बीती रात से लगतार बारिश हो रही है जिसके चलते जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शहर में खलीनी के समीप पेड़ सड़क पर गिरने से यातायात ठप रहा. वहीं, शिमला से 14 किलोमीटर दूर रविवार सुबह जनोल के समीप भारी लैंडस्लाइड हुआ. सड़क पर पत्थर और मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें : आफत की बारिश! भूस्खलन के चलते ब्रॉक होस्ट-विकासनगर मार्ग बंद

ये भी पढ़ें : जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के सामने हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर से किन्नौर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. कहीं, बड़ी-बड़ी चट्टानें तो कहीं भारी मलबा गिरा है. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 यातायात के लिए बाधित हो गया है.

रविवार सुबह ही विभिन्न स्थानों से भूस्खलन की घटनाएं सामने आयी. वहीं, दोपहर 1 बजे के करीब बधाल के पास बड़ी चट्टान गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है, हालांकि एनएच विभाग की टीम मौके मार्ग बहाली में जुटी हुई है और मशीनों के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

video

वहीं, यातायात अवरुद्ध होने से यहां लोगों को खासकर बागवानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग बंद होने की वजह से बागवान अपना सेब मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. बागवानों का कहना है कि रामपुर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उनका सेब पूरी तरह से मंडियों में जाने के लिए तैयार हो चुका है लेकिन, बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते वह सेब का तुड़ान नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सेब के झड़ने का भी अंदेशा बना हुआ है.

बता दें कि राजधानी शिमला में भी बीती रात से लगतार बारिश हो रही है जिसके चलते जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शहर में खलीनी के समीप पेड़ सड़क पर गिरने से यातायात ठप रहा. वहीं, शिमला से 14 किलोमीटर दूर रविवार सुबह जनोल के समीप भारी लैंडस्लाइड हुआ. सड़क पर पत्थर और मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें : आफत की बारिश! भूस्खलन के चलते ब्रॉक होस्ट-विकासनगर मार्ग बंद

ये भी पढ़ें : जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के सामने हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.