शिमलाः प्रदेश में मौसम विभाग की चेतवानी के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में सुबह भौर में ही बारिश हो गई थी और बर्फ की फाहे गिरना शुरू हो गई हैं. कुफरी, नारकंडा में भी बर्फबारी हो रही है.
मौसम विभाग ने दो दिन तक भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. मौसम में बदलाव के चलते तापमान में भी भारी गिरवाट आई है. जिससे ठिठुरन फिर बढ़ गई है.
मौसम विभाग की चेतवानी के बाद जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. प्रशासन ने लोगों को बर्फबारी के दौरान ऐतिहात बरतने की हिदायत दी गई है औप ऊपरी क्षेत्रो में न जाने का आग्रह किया है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहम सिंह ने कहा कि प्रदेश में दो दिन भारी बर्फबारी होने की संभावना है.
विभाग के निदेशक ने कहा कि इस दौरान भारी बर्फबारी भी कुछ इलाकों में हो सकती है. सुबह ही कुफरी, नारकंडा सहित कई इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. भारी बर्फबारी को लेकर सभी जिला प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश में 8 जनवरी के बाद ही मौसम साफ होगा.
बता दें प्रदेश में दो दिन पहले भी बर्फबारी हुई थी जिससे तापमान में भारी गिरवाट आई है और कई जिलों में तापमान माइनस में चल रहे है. वहीं, अब एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- छह जनवरी : इंदिरा गांधी के हत्यारों को आज के ही दिन दी गई थी फांसी
ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल