ETV Bharat / city

Rain in Shimla: संजौली-आईजीएमसी मार्ग पर लैंडस्लाइड, अभी भी पत्थरों के गिरने का खतरा - shimla news hindi

शिमला में बारिश के चलते संजौली चौक में भूस्खलन हुआ है. हालांकि इस मार्ग पर वाहनों और लोगों की काफी ज्यादा आवाजाही रहती है लेकिन गनीमत ये रही की जिस वक्त लैंडस्लाइड (Landslide on Sanjauli IGMC road) हुआ उस समय कोई भी वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था. वहीं, एक तरफ से वाहनों की आवजाही शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी भी पत्थरों और दो बड़े पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है.

Rain in Shimla
शिमला में भूस्खलन
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:10 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में वीरवार को जमकर बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और करीब दो घंटे तक बारिश होती रही. भारी बारिश के चलते संजौली से आइजीएमसी सड़क मार्ग पर चौक के साथ ही लैंडस्लाइड की घटना (Landslide on Sanjauli IGMC road) भी सामने आई है. करीब शाम 6:30 बजे पहाड़ी से बड़े- बड़े पत्थर नीचे सड़क पर आ गिरे. जिससे कुछ देर तक यातायात ठप रहा. गनीमत ये रही कि इस घटना के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

हालांकि इस सड़क पर वाहनों और लोगों की काफी ज्यादा आवजाही होती है, लेकिन जब पत्थर गिरे उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था. वहीं, भूस्खलन के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत सड़क से हटा कर एक तरफ से वाहनों की आवजाही शुरू की गई है. अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ. इसके अलावा दो बड़े-बड़े पेड़ भी गिरने की कगार पर हैं. यदि ये पेड़ गिरते हैं तो सड़क के साथ ढाबों को भी नुकसान हो सकता है. बता दें कि इस सड़क को स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ा करने का काम चल रहा है, जिसके चलते पहाड़ी से पत्थर नीचे आ गिरे.

वहीं, सड़क के साथ ही नीचे की तरफ बिजली बोर्ड का कार्यालय और ढाबे भी हैं. ढाबा मालिकों को पेड़ गिरने का डर सता रहा है. उन्होंने नगर निगम शिमला से इन पेड़ों को जल्द कटवाने की मांग की है. लोगो का कहना है कि रोड की कटिंग के चलते ही यहां पत्थर गिरे हैं और अब पेड़ भी गिरने की कगार पर हैं. बता दें की संजौली चौक से आइजीएमसी सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है और बहुत से लोग पैदल भी अस्पताल जाते हैं. ऐसे में यहां पर अभी भी पत्थर गिरने खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: रेस्क्यू टीम ने खिमलोगा दर्रे से निकाला ट्रेकर का शव, हाल ही में हुई थी मौत

शिमला: राजधानी शिमला में वीरवार को जमकर बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और करीब दो घंटे तक बारिश होती रही. भारी बारिश के चलते संजौली से आइजीएमसी सड़क मार्ग पर चौक के साथ ही लैंडस्लाइड की घटना (Landslide on Sanjauli IGMC road) भी सामने आई है. करीब शाम 6:30 बजे पहाड़ी से बड़े- बड़े पत्थर नीचे सड़क पर आ गिरे. जिससे कुछ देर तक यातायात ठप रहा. गनीमत ये रही कि इस घटना के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

हालांकि इस सड़क पर वाहनों और लोगों की काफी ज्यादा आवजाही होती है, लेकिन जब पत्थर गिरे उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था. वहीं, भूस्खलन के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत सड़क से हटा कर एक तरफ से वाहनों की आवजाही शुरू की गई है. अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ. इसके अलावा दो बड़े-बड़े पेड़ भी गिरने की कगार पर हैं. यदि ये पेड़ गिरते हैं तो सड़क के साथ ढाबों को भी नुकसान हो सकता है. बता दें कि इस सड़क को स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ा करने का काम चल रहा है, जिसके चलते पहाड़ी से पत्थर नीचे आ गिरे.

वहीं, सड़क के साथ ही नीचे की तरफ बिजली बोर्ड का कार्यालय और ढाबे भी हैं. ढाबा मालिकों को पेड़ गिरने का डर सता रहा है. उन्होंने नगर निगम शिमला से इन पेड़ों को जल्द कटवाने की मांग की है. लोगो का कहना है कि रोड की कटिंग के चलते ही यहां पत्थर गिरे हैं और अब पेड़ भी गिरने की कगार पर हैं. बता दें की संजौली चौक से आइजीएमसी सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है और बहुत से लोग पैदल भी अस्पताल जाते हैं. ऐसे में यहां पर अभी भी पत्थर गिरने खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: रेस्क्यू टीम ने खिमलोगा दर्रे से निकाला ट्रेकर का शव, हाल ही में हुई थी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.