शिमला: बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी अलर्ट के बाद प्रदेश में मंगलवार सुबह से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. किन्नौर लाहौल-स्पिति सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, शिमला सहित निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम ऊंचाई और मैदानी हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश-बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है.
नौ से 11 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना
बुधवार को भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सात जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि आठ जनवरी को प्रदेश में फिर बारिश और बर्फबारी के आसार है. इसके बाद नौ से 11 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है.
बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी हुई है. किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, शिमला, कांगड़ा, और मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. प्रदेश में बुधवार को भी मौसम खराब रहेगा और कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी काफी गिरावट आई है, जिससे ठंड भी बढ़ गई है.
पारा गिरने से बढ़ी ठंड
निचले हिस्सों में बर्फबारी से प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. तापमान में काफी गिरावट आई है. मंगलवार को केलांग में न्यूनतम तापमान -4.3 डिग्री सेल्सियल, कल्पा में - 0.0 डिग्री सेल्सियल, मनाली 4.0, भुंतर 8.3, सुंदरनगर 8.4, डलहौजी 3.5, मंडी 8.0, धर्मशाला 5.0 और शिमला में 6.6 डिग्री सेल्सियल रिकॉर्ड किया गया है.
कुफरी में भी बर्फबारी
राजधानी सहित कुफरी में मंगलवार सुबह जहां बारिश हो रही थी, वहीं मंगलवार देर शाम कुफरी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. कुफरी, नारकंडा, खड़ा पत्थर और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते ऊपरी क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही भी संपर्क मार्गों पर बंद हो गई है.