ETV Bharat / city

सर्वर की दिक्कत के चलते नहीं हो पाई रेलवे की भर्ती परीक्षा, केंद्र से मायूस लौटे अभ्यर्थी

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के विभिन्न पद एसआई, कांस्टेबल, ट्रेड मैन और वॉटर कैरियर की होनी थी परीक्षा. परीक्षा केंद्र पर तैनात रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभ्यर्थी इसकी शिकायत की रेलवे की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

सर्वर में खराबी के चलते नहीं हो सकी रेलवे की परीक्षा.
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 1:09 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार को रेलवे की भर्ती के लिए निजी शिक्षण संस्थान में सर्वर ना चलने के चलते अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा. छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन होनी थी लेकिन परीक्षा के समय सर्वर की खराबी के कारण अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा.

प्रदेश भर से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के विभिन्न पद एसआई, कांस्टेबल, ट्रेड मैन और वॉटर कैरियर की परीक्षा देने के लिए युवा पहुंचे थे लेकिन सर्वर में आई खराबी के कारण परीक्षा नहीं हो सकी.

आपको बता दें कि परीक्षा सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक तीन चरणों में होनी थी. पहले चरण में ही युवाओं को बिना परीक्षा दिए लौटना पड़ा. जब परीक्षा संचालकों से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई है.

दूर दराज से आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र से बाहर निकलकर रेलवे की लापरवाही पर आक्रोश जताने लगे. परीक्षा केंद्र पर तैनात रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभ्यर्थी इसकी शिकायत की रेलवे की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार को रेलवे की भर्ती के लिए निजी शिक्षण संस्थान में सर्वर ना चलने के चलते अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा. छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन होनी थी लेकिन परीक्षा के समय सर्वर की खराबी के कारण अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा.

प्रदेश भर से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के विभिन्न पद एसआई, कांस्टेबल, ट्रेड मैन और वॉटर कैरियर की परीक्षा देने के लिए युवा पहुंचे थे लेकिन सर्वर में आई खराबी के कारण परीक्षा नहीं हो सकी.

आपको बता दें कि परीक्षा सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक तीन चरणों में होनी थी. पहले चरण में ही युवाओं को बिना परीक्षा दिए लौटना पड़ा. जब परीक्षा संचालकों से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई है.

दूर दराज से आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र से बाहर निकलकर रेलवे की लापरवाही पर आक्रोश जताने लगे. परीक्षा केंद्र पर तैनात रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभ्यर्थी इसकी शिकायत की रेलवे की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

सर्वर की दिक्कत के चलते नहीं हो पाई रेलवे की भर्ती परीक्षा, बिना परीक्षा दिए है लौटा दिए अभ्यर्थी

शिमला:बुधवार को राजधानी शिमला में रेलवे की भर्ती के लिए निजी शिक्षण संस्थान( बेल्ज )में सर्वर ना चलने के चलते अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा। छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन होनी थी लेकिन परीक्षा के समय सर्वर ही नहीं चला जिसकी वजह से परीक्षा संचालको ने अभ्यर्थियों को वापिस लौटा दिया ओर अभ्यर्थी को भी मायूस हो कर वहां से लौटना पड़ा। 
प्रदेश भर से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ों युवा इस परीक्षा को देने के लिए पहुंचे थे लेकिन सर्वर की दिक्कत का समाधान नहीं निकल पाया जिसकी वजह से परीक्षा नहीं हो पाई। 
परीक्षा सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक तीन चरणों में होनी थी। पहले चरण में ही युवाओं को बिना परीक्षा दिए लौटना पड़ा। जब परीक्षा संचालकों से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई है।
निजी संस्थान में युवा आरपीएफ के विभिन्न कैटगिरी की एसआई, कांस्टेबल, ट्रेड मैन और वाटर कैरियर की परीक्षा देने पहुंचे थे। सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्र पर बने रिपोर्टिंग रूम में प्रमाणपत्रों की जांच की औपचारिकता पूरा करने के बाद नौ बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया।करीब साढ़े दस बजे तक केंद्र में परीक्षा शुरू होने का इंतजार करते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद परीक्षा संचालकों ने बताया कि सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई है। इसके बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र से बाहर भेज दिया गया। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.