शिमला: कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आंनद शर्मा को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जुगाड़ू नेता कहने पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस ने सीएम जयराम को व्यक्तिगत टिप्पणी न करने की नसीहत दी है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे व्यक्तिगत बयानों से बचना चाहिए. अच्छा होता मुख्यमंत्री आनंद शर्मा द्वारा मोदी सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते. लेकिन उनके पास कोई जवाब नही है और वे व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद चक्रव्यूह में फंस गए हैं और पूरी तरह से बौखला गए हैं. जिसके चलते ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री व्यक्तिगत बयानबाजी बंद करें और कांग्रेस को ऐसी बयानबाजी के लिए मजबूर न करें.
बता दें आनंद शर्मा ने शिमला में मोदी सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद बीजेपी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री ने भी जवाबी हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने जहां आनंद शर्मा को जुगाड़ू नेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने आजतक कोई चुनाव नहीं लड़ा और जुगाड़ से ही मंत्री बन गए हैं. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आनंद शर्मा को पंचायत का चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा था कि वे पंचायत चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं.