किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा में एक ही सार्वजनिक शौचालय है जिसका उद्धघाटन कई वर्ष पहले हुआ था, लेकिन इस शौचालय में आज तक ताला लगा हुआ है. इसके कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं, एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने इस बारे में कहा कि इस शौचालय का निर्माण लोकल एरिया डवलेपमेन्ट फंड की धनराशि से भवन को पीडब्ल्यूडी ने बनाया था. इस शौचालय को प्रशासन ने कल्पा पंचायत के अधीन सौंपा है.
उन्होंने कहा कि कल्पा में सार्वजनिक शौचालय में ताला लगने से पर्यटकों को समस्या आती है. एसडीएम ने कहा कि कल्पा पंचायत के प्रधान को इस शौचालय के ताला खोलने को कहा जाएगा जिससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को शौचालय की दिक्कत नहीं आएगी.
बता दें कि कल्पा स्थित इस सार्वजनिक शौचालय में ताला लगने से सैकड़ों पर्यटको को शौच संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वर्षों से इस शौचालय के ताले को पंचायत ने नहीं खोला है जबकि शौचालय का भवन व अंदर के सारे काम पूरे हो चुके है.
ये भी पढ़ें: नॉन पेंशनर्स पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सहायता देगी सरकार