शिमला: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हिमाचल भाजपा के 7792 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना गया. नमो एप के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बूथ पन्ना समितियों के संवाद कार्यक्रम सुना. भाजपा मीडिया सह प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि (national voters day in HP) भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन के आह्वान पर प्रदेश में सभी बूथों पर यह कार्यक्रम सुना गया.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र में मतदान की अहम भूमिका पर अपने विचार रखे जिससे भाजपा कार्यकर्ता प्रेरित हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मतदाताओं की लोकतंत्र में भूमिका पर प्रकाश भी डाला. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री ने बूथ समितियों के सदस्यों से सीधा संवाद भी किया और उनका हाल चाल भी जाना यह एक प्रधानमंत्री के सरल स्वभाव का बड़ा उदाहरण भी है.
लाहौल स्पीति, किन्नौर से लेकर सिरमौर तक (national voters day 2022) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन प्रदेश भर में सुना गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन पाल, डेज़ी ठाकुर, विधायक परमजीत सिंह, वीरेंद्र कश्यप, राजेश कश्यप ने सोलन, त्रिलोक कापूर , राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने पालमपुर, राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर एवं सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने बूथों पर इस महत्वपूर्ण संबोधन को सुना। भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश सचिव पायल वैद्या, कार्यालय सचिव प्यार सिंह, हरीश शर्मा, राजेश भानु, प्रणव ठाकुर, देश राज व सुरेश ठाकुर ने भाग लिया.
वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर (when is national voters day) आज जिला मुख्यालय नाहन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बचत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने की. दरअसल जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस कार्यक्रम में जहां मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तो वहीं, इस बीच डीसी सिरमौर ने उपस्थित मतदाताओं सहित सभी को लोकतंत्र की मजबूती को लेकर शपथ भी दिलाई. कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड भी वितरित किए गए.
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Program in Sirmaur on National Voters Day) की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि संविधान में लोकतंत्र के तहत मतदान (national voters day today) को लेकर जो अधिकार युवाओं को दिया है, वह आने वाले समय में सोच समझकर इसका सही इस्तेमाल कर देश को नई दिशा देने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने बताया कि इस साल हिमाचल में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा जिला सिरमौर में भी मतदाता सूचियों को अपडेट करने का कार्य चला हुआ है. बूथ अधिकारी के पास जाकर फार्म नंबर 6 भरकर अपना वोट बना सकते हैं साथ ही ऑनलाइन भी यह सुविधा मुहैया है.
डीसी सिरमौर से जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वह मतदाता सूचियों में अपना नाम अवश्य चेक करें. यदि किसी का वोट नहीं बना है, तो उसे तुरंत बनवाएं. वहीं, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाता वोटर कार्ड हासिल कर उत्साहित नजर आए. युवा मतदाताओं ने कहा कि अब वो भी अपने मत का इस्तेमाल कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर सकेंगे. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया. बता दें कि हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसके माध्यम से मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है और इसी के तहत नाहन में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें- वीरता पुरस्कार: हिमाचल पुलिस के ये 5 अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित