ETV Bharat / city

कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोरोना वायरस से कैदियों को बचाने के लिए अब सजा काट रहे कैदियों को पैरोल पर नहीं भेजा जाएगा. कैदियों को आने जाने की वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हालात सामान्य होने तक जेल मुख्यालय ने यह फैसला लिया है.

Prisoners not to be given parole
कैदियों को पैरोल
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 1:55 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता रहा है. प्रदेश में अब रोजाना 800 के करीब कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मौत के आंकड़े में भी लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस से कैदियों को बचाने के लिए अब सजा काट रहे कैदियों को पैरोल पर नहीं भेजा जाएगा. कैदियों को आने जाने की वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हालात सामान्य होने तक जेल मुख्यालय ने यह फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि असामान्य परिस्थिति में ही अब कैदियों को पैरोल दी जाएगी.

पैरोल से लौटे कई कैदी निकले कोरोना पॉजिटिव

डीजी जेल सोमेश गोयल ने बताया कि पिछले कुछ समय में पैरोल से लौटे कई कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कोरोना संक्रमितों की वजह से साथी कैदी भी संक्रमण की चपेट में आ गए. ऐसे में दवा बनने और प्रदेश में हालात सामान्य होने तक पैरोल सामान्य रूप से नहीं दी जाएगी.

जेल कर्मियों को छोटी अवधि की छुट्टी नहीं मिलेगी

सोमेश गोयल ने बताया कि जेल कर्मियों को भी छोटी अवधि की छुट्टी न देने और अकारण सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिश रहेगी कि कोविड की अगली वेव से कैदियों को बचाया जा सके.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 43,745 पर पहुंच गया है. प्रदेश में में 7843 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 701 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 35,157 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, 34 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन ने पकड़ी रफ्तार, 313 बीघा जमीन को मिली BBMB की NOC

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता रहा है. प्रदेश में अब रोजाना 800 के करीब कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मौत के आंकड़े में भी लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस से कैदियों को बचाने के लिए अब सजा काट रहे कैदियों को पैरोल पर नहीं भेजा जाएगा. कैदियों को आने जाने की वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हालात सामान्य होने तक जेल मुख्यालय ने यह फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि असामान्य परिस्थिति में ही अब कैदियों को पैरोल दी जाएगी.

पैरोल से लौटे कई कैदी निकले कोरोना पॉजिटिव

डीजी जेल सोमेश गोयल ने बताया कि पिछले कुछ समय में पैरोल से लौटे कई कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कोरोना संक्रमितों की वजह से साथी कैदी भी संक्रमण की चपेट में आ गए. ऐसे में दवा बनने और प्रदेश में हालात सामान्य होने तक पैरोल सामान्य रूप से नहीं दी जाएगी.

जेल कर्मियों को छोटी अवधि की छुट्टी नहीं मिलेगी

सोमेश गोयल ने बताया कि जेल कर्मियों को भी छोटी अवधि की छुट्टी न देने और अकारण सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल न करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि विभाग की कोशिश रहेगी कि कोविड की अगली वेव से कैदियों को बचाया जा सके.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 43,745 पर पहुंच गया है. प्रदेश में में 7843 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 701 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 35,157 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, 34 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन ने पकड़ी रफ्तार, 313 बीघा जमीन को मिली BBMB की NOC

Last Updated : Dec 5, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.