रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में रघुपुर टूरिज्म विजन क्लब ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. क्लब के सदस्यों ने प्रशासन की नाकामी और लेट-लतीफी के प्रति नाराजगी जाहिर की. क्लब के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग की.
टूरिज्म विजन क्लब रघुपुर टीम अध्यक्ष रोहित साहसी सहित क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने उपमंडल मुख्यालय आनी पहुंचकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी बात को रखा. इससे पूर्व टूरिज्म विजन क्लब ने आनी कस्बे में एक शांतिपूर्ण मार्च भी निकाला.
क्लब के अध्यक्ष रोहित साहसी ने बताया कि क्षेत्र के विकास में जितनी अहम भूमिका शासन की है, उतनी ही जिम्मेदारी प्रशासन की भी है, लेकिन रघुपुर क्षेत्र के विकास में पिछड़ने का अहम कारण प्रशासन की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि लौष्टि से कुठेढ सड़क पिछले दो सालों से पूरी तरह पक्की नहीं हुई है, जबकि कुठेढ़ से करशाला के बीच सड़क को पक्का हुए दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है.
रोहित साहसी ने बताया कि विधायक किशोरी लाल सागर से उनके रघुपुर क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए जलोड़ी दर्रे से लिंगी, पूजैड़ी, घुम्फली, आडूथाना, पाण्डुरोपा होकर सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की गई. जिससे विधायक किशोरी लाल सागर ने उन्हें 3 माह का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में सीएम जयराम ने की जनसभा
रोहित साहसी ने बताया कि टूरिज्म विजन ग्रुप रघुपुर ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखी हैं और उन्हें जो समय दिया जा रहा है, उसका वो इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते शासन और प्रशासन अपने वादे को पूरा नहीं करती है, तो क्लब द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में सीएम जयराम ने की जनसभा