ETV Bharat / city

जयराम सरकार से हर वर्ग परेशान, कांग्रेस सत्ता में आते ही करेगी किसान-बागवान नियामक आयोग का गठन: सुक्खू - himachal pradesh news

हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक कमजोर और झूठे मुख्यमंत्री हैं. उनकी न तो अफसरशाही पर पकड़ है और न ही वे अपने वादों को पूरा कर पा रहे हैं. सुक्खू ने कहा कि इन दिनों से सेब सीजन चरम पर है और बागवान प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं.

Himachal Congress Campaign Committee
हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 8:22 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला साधा है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार से हर वर्ग परेशान है. आज किसान, बागवान, सरकारी कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी समेत हर वर्ग मौजूदा सरकार से तंग आ गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक कमजोर और झूठे मुख्यमंत्री हैं. उनकी न तो अफसरशाही पर पकड़ है और न ही वे अपने वादों को पूरा कर पा रहे हैं.

सुक्खू ने कहा कि इन दिनों से सेब सीजन चरम पर है और बागवान प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बागवानों की मांग नहीं सुन रही है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सत्ता आते ही किसान-बागवान नियामक आयोग का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह आयोग किसान बागवानों की सभी समस्याओं को सुलझाएगा. हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu in Shimla) ने केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार हिमाचल के दौरे करते हैं. और प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं, लेकिन बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने सेब पर 50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी पर घटाई थी, लेकिन मोदी सरकार ने सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के नाम पर बागवान उसे केवल खिलवाड़ किया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देश भर में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सड़क बनाने के दावे करते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में 69 नेशनल हाईवे को बनाने की बात कही गई थी अभी तक जमीन पर नहीं उतर सके हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से बुरी तरह त्रस्त है. जिस डबल इंजन सरकार के विकास के दावे किए जाते हैं, वह भी पूरी तरह विफल है.ऐसे में जनता ने सत्ता से भाजपा सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर भी संशय व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यदि कोई छेड़छाड़ न हुई, तो कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना तय है.

ये भी पढ़ें- Aam Aadmi Party Himachal: शिक्षा, स्वास्थ्य का हक Freebie नहीं, सोशल सिक्योरिटी है- सुरजीत सिंह ठाकुर

शिमला: हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला साधा है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार से हर वर्ग परेशान है. आज किसान, बागवान, सरकारी कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी समेत हर वर्ग मौजूदा सरकार से तंग आ गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक कमजोर और झूठे मुख्यमंत्री हैं. उनकी न तो अफसरशाही पर पकड़ है और न ही वे अपने वादों को पूरा कर पा रहे हैं.

सुक्खू ने कहा कि इन दिनों से सेब सीजन चरम पर है और बागवान प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बागवानों की मांग नहीं सुन रही है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सत्ता आते ही किसान-बागवान नियामक आयोग का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह आयोग किसान बागवानों की सभी समस्याओं को सुलझाएगा. हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu in Shimla) ने केंद्र की मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार हिमाचल के दौरे करते हैं. और प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते हैं, लेकिन बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने सेब पर 50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी पर घटाई थी, लेकिन मोदी सरकार ने सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के नाम पर बागवान उसे केवल खिलवाड़ किया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देश भर में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सड़क बनाने के दावे करते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में 69 नेशनल हाईवे को बनाने की बात कही गई थी अभी तक जमीन पर नहीं उतर सके हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से बुरी तरह त्रस्त है. जिस डबल इंजन सरकार के विकास के दावे किए जाते हैं, वह भी पूरी तरह विफल है.ऐसे में जनता ने सत्ता से भाजपा सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर भी संशय व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यदि कोई छेड़छाड़ न हुई, तो कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आना तय है.

ये भी पढ़ें- Aam Aadmi Party Himachal: शिक्षा, स्वास्थ्य का हक Freebie नहीं, सोशल सिक्योरिटी है- सुरजीत सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.