ETV Bharat / city

शिमला के ब्रिटिश कालीन होटल में ठहरे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें यहां की खासियतें - Hotel Oberoi Shimla contact no

देश के राष्ट्रपति शिमला के अपने चार दिवसीय दौरे में राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान इलाके में स्थित सिसिल होटल में ठहरे हैं. उनके लिए एक पूरा फ्लोर रिजर्व रखा गया है. यह पहली बार है कि देश के किसी राष्ट्रपति के शिमला आगमन पर उनके ठहरने की व्यवस्था एक निजी फाइव स्टार होटल में की गई है. शिमला में यह फाइव स्टार होटल ब्रिटिश काल में बना था.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
सिसिल होटल शिमला.
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 5:51 PM IST

शिमला: देश के राष्ट्रपति शिमला प्रवास के दौरान राजधानी शिमला से कुछ दूरी पर छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में ठहरते हैं. यहां रिट्रीट के समीप ही कल्याणी हैलीपैड है जो केवल राष्ट्रपति के लिए सुरक्षित है. राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद दूसरी बार शिमला पहुंचे हैं.

देश के संवैधानिक प्रमुख के तौर पर रामनाथ कोविंद के इस दौरे में एक रोचक तथ्य जुड़ा है. यह पहली बार है कि देश के किसी राष्ट्रपति के शिमला आगमन पर उनके ठहरने की व्यवस्था एक निजी फाइव स्टार होटल में की गई है. शिमला में यह फाइव स्टार होटल ब्रिटिश काल में बना था.

दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास रिट्रीट भी ब्रिटिश दौर की इमारत में है. फिलहाल राष्ट्रपति शिमला के अपने चार दिवसीय दौरे में राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान इलाके में स्थित सिसिल होटल में ठहरे हैं. उनके लिए एक पूरा फ्लोर रिजर्व रखा गया है.

रिट्रीट स्थित राष्ट्रपति निवास में कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण राष्ट्रपति के ठहरने की व्यवस्था निजी होटल में की गई है. वैसे तो राज्य सरकार का स्टेट गैस्ट हाउस पीटर हॉफ भी राष्ट्रपति के लिए रिजर्व किया जा सकता था, लेकिन नितांत गोपनीय व कुछ सुविधाओं के लिहाज से सिसिल होटल का चयन किया गया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और शिमला के रिश्तों में कई दिलचस्प संदर्भ जुड़ते हैं. रामनाथ कोविंद जब बिहार के राज्यपाल थे तो हिमाचल के तत्कालीन राज्यपाल आचार्य देवव्रत के निमंत्रण पर शिमला आए थे. उस समय रामनाथ कोविंद ने रिट्रीट स्थित राष्ट्रपति निवास देखने की इच्छा जताई थी, लेकिन दिल्ली में रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन से इजाजत न मिलने के कारण उनकी यह इच्छा तब पूरी न हो सकी थी. बाद में ऐसा संयोग बना कि रामनाथ कोविंद एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने और देश के संवैधानिक प्रमुख चुने गए.

उसके बाद वे शिमला आए और वहीं, रिट्रीट जहां उन्हें पहले जाने की अनुमति नहीं मिली थी, उसी जगह उनके स्वागत की तैयारियां की गई थी. राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले शिमला दौरे में कोविंद ने आम जनता से जुड़ने का प्रयास किया था. उन्होंने अपने काफिले की गाड़ियों की संख्या भी 17 से कम करते हुए मात्र तीन ही रखी थी.

रिट्रीट और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संदर्भ में यह भी एक संयोग है अब वे दूसरी बार शिमला आए हैं तो कोविड के कारण उनके ठहरने की व्यवस्था बदलनी पड़ी है. राष्ट्रपति इस समय जहां ठहर रहे हैं वह जगह शिमला में चौड़ा मैदान इलाके में है. यहां से विधानसभा भी नजदीक है और वह स्थान भी समीप है जहां राष्ट्रपति को एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होना है.

चौड़ा मैदान स्थित सिसिल होटल शिमला के हर मुख्य मार्ग से संपर्क में है और यहां उनकी सुरक्षा के लिए अधिकारियों के ठहरने के लिए अन्य उपयुक्त स्थान भी नजदीक ही हैं. गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था भी इस जगह आसानी से उपलब्ध है.

सिसिल होटल ब्रिटिश हुकूमत के समय से शिमला में है. इस होटल में बॉलरूम डांस के लिए शानदार स्पेस है. इसमें लकड़ी के फर्श के साथ शानदार लॉबी है. यह ब्रिटिश काल के वैभव को भी संजोए हुए है. यहां हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं होटल से शिमला के कई तरह के नजारे भी देखे जा सकते हैं.

सिसिल होटल का निर्माण 1884 में किया गया था. बाद में इसे एक भारतीय ने खरीदा और यह ओबेरॉय समूह के होटलों में से एक है. पहले यह एक मंजिला इमारत हुआ करती थी. वर्ष 1984 में इसका नए सिरे से निर्माण शुरू हुआ और 13 साल तक यह निर्माण कार्य चलता रहा. वर्ष 1997 में इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया. होटल में स्विमिंग पूल भी स्थापित किया गया है. अब इसी होटल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिन तक ठहरेंगे.

राष्ट्रपति गुरुवार को शिमला के अन्नाडेल हेलीपैड पर उतरे और वहां से सीधे सिसिल होटल पहुंचे वे शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. उसके बाद राष्ट्रपति के कुछ अन्य कार्यक्रम भी हैं. वे भारतीय लेखा परीक्षा अकादमी में भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह आयोजन स्थल राष्ट्रपति के ठहरने के समीप ही है.

राष्ट्रपति के साथ उनके परिवार के सदस्य भी हैं उनकी सुरक्षा के लिए सेना और पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं. राष्ट्रपति के लिए आईजीएमसी में भी अलर्ट कर दिया गया है. आईजीएमसी अस्पताल में दो वीआईपी रूम, 7 यूनिट ब्लड और 12 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. जो हरदम ऑन ड्यूटी रहेंगे.

यदि देश के राष्ट्रपतियों और उनके शिमला दौरे की बात की जाए तो पहले भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान राष्ट्रपति निवास हुआ करता था. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इसे उच्च अध्ययन संस्थान के तौर पर समर्पित किया था. उसके बाद राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में स्थानांतरित किया गया था. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अलावा डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, प्रतिभा पाटिल, एपीजे अब्दुल कलाम, प्रणब मुखर्जी भी शिमला आए हैं. इनमें से एपीजे अब्दुल कलाम ने विधानसभा को संबोधित किया है.

ये भी पढ़ें- शिमला में पानी के लिए तरस रहे लोग, लेकिन सड़कों को धोने में जुटा है नगर निगम, जानें वजह

शिमला: देश के राष्ट्रपति शिमला प्रवास के दौरान राजधानी शिमला से कुछ दूरी पर छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में ठहरते हैं. यहां रिट्रीट के समीप ही कल्याणी हैलीपैड है जो केवल राष्ट्रपति के लिए सुरक्षित है. राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद दूसरी बार शिमला पहुंचे हैं.

देश के संवैधानिक प्रमुख के तौर पर रामनाथ कोविंद के इस दौरे में एक रोचक तथ्य जुड़ा है. यह पहली बार है कि देश के किसी राष्ट्रपति के शिमला आगमन पर उनके ठहरने की व्यवस्था एक निजी फाइव स्टार होटल में की गई है. शिमला में यह फाइव स्टार होटल ब्रिटिश काल में बना था.

दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास रिट्रीट भी ब्रिटिश दौर की इमारत में है. फिलहाल राष्ट्रपति शिमला के अपने चार दिवसीय दौरे में राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान इलाके में स्थित सिसिल होटल में ठहरे हैं. उनके लिए एक पूरा फ्लोर रिजर्व रखा गया है.

रिट्रीट स्थित राष्ट्रपति निवास में कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण राष्ट्रपति के ठहरने की व्यवस्था निजी होटल में की गई है. वैसे तो राज्य सरकार का स्टेट गैस्ट हाउस पीटर हॉफ भी राष्ट्रपति के लिए रिजर्व किया जा सकता था, लेकिन नितांत गोपनीय व कुछ सुविधाओं के लिहाज से सिसिल होटल का चयन किया गया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और शिमला के रिश्तों में कई दिलचस्प संदर्भ जुड़ते हैं. रामनाथ कोविंद जब बिहार के राज्यपाल थे तो हिमाचल के तत्कालीन राज्यपाल आचार्य देवव्रत के निमंत्रण पर शिमला आए थे. उस समय रामनाथ कोविंद ने रिट्रीट स्थित राष्ट्रपति निवास देखने की इच्छा जताई थी, लेकिन दिल्ली में रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन से इजाजत न मिलने के कारण उनकी यह इच्छा तब पूरी न हो सकी थी. बाद में ऐसा संयोग बना कि रामनाथ कोविंद एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने और देश के संवैधानिक प्रमुख चुने गए.

उसके बाद वे शिमला आए और वहीं, रिट्रीट जहां उन्हें पहले जाने की अनुमति नहीं मिली थी, उसी जगह उनके स्वागत की तैयारियां की गई थी. राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले शिमला दौरे में कोविंद ने आम जनता से जुड़ने का प्रयास किया था. उन्होंने अपने काफिले की गाड़ियों की संख्या भी 17 से कम करते हुए मात्र तीन ही रखी थी.

रिट्रीट और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संदर्भ में यह भी एक संयोग है अब वे दूसरी बार शिमला आए हैं तो कोविड के कारण उनके ठहरने की व्यवस्था बदलनी पड़ी है. राष्ट्रपति इस समय जहां ठहर रहे हैं वह जगह शिमला में चौड़ा मैदान इलाके में है. यहां से विधानसभा भी नजदीक है और वह स्थान भी समीप है जहां राष्ट्रपति को एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होना है.

चौड़ा मैदान स्थित सिसिल होटल शिमला के हर मुख्य मार्ग से संपर्क में है और यहां उनकी सुरक्षा के लिए अधिकारियों के ठहरने के लिए अन्य उपयुक्त स्थान भी नजदीक ही हैं. गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था भी इस जगह आसानी से उपलब्ध है.

सिसिल होटल ब्रिटिश हुकूमत के समय से शिमला में है. इस होटल में बॉलरूम डांस के लिए शानदार स्पेस है. इसमें लकड़ी के फर्श के साथ शानदार लॉबी है. यह ब्रिटिश काल के वैभव को भी संजोए हुए है. यहां हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं होटल से शिमला के कई तरह के नजारे भी देखे जा सकते हैं.

सिसिल होटल का निर्माण 1884 में किया गया था. बाद में इसे एक भारतीय ने खरीदा और यह ओबेरॉय समूह के होटलों में से एक है. पहले यह एक मंजिला इमारत हुआ करती थी. वर्ष 1984 में इसका नए सिरे से निर्माण शुरू हुआ और 13 साल तक यह निर्माण कार्य चलता रहा. वर्ष 1997 में इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया. होटल में स्विमिंग पूल भी स्थापित किया गया है. अब इसी होटल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिन तक ठहरेंगे.

राष्ट्रपति गुरुवार को शिमला के अन्नाडेल हेलीपैड पर उतरे और वहां से सीधे सिसिल होटल पहुंचे वे शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. उसके बाद राष्ट्रपति के कुछ अन्य कार्यक्रम भी हैं. वे भारतीय लेखा परीक्षा अकादमी में भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह आयोजन स्थल राष्ट्रपति के ठहरने के समीप ही है.

राष्ट्रपति के साथ उनके परिवार के सदस्य भी हैं उनकी सुरक्षा के लिए सेना और पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं. राष्ट्रपति के लिए आईजीएमसी में भी अलर्ट कर दिया गया है. आईजीएमसी अस्पताल में दो वीआईपी रूम, 7 यूनिट ब्लड और 12 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. जो हरदम ऑन ड्यूटी रहेंगे.

यदि देश के राष्ट्रपतियों और उनके शिमला दौरे की बात की जाए तो पहले भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान राष्ट्रपति निवास हुआ करता था. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इसे उच्च अध्ययन संस्थान के तौर पर समर्पित किया था. उसके बाद राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में स्थानांतरित किया गया था. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अलावा डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, प्रतिभा पाटिल, एपीजे अब्दुल कलाम, प्रणब मुखर्जी भी शिमला आए हैं. इनमें से एपीजे अब्दुल कलाम ने विधानसभा को संबोधित किया है.

ये भी पढ़ें- शिमला में पानी के लिए तरस रहे लोग, लेकिन सड़कों को धोने में जुटा है नगर निगम, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.