शिमला: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 दिन के शिमला प्रवास पर हैं. राष्ट्रपति का परिवार भी उनके साथ शिमला पहुंचा है. राष्ट्रपति की बेटी और परिवार के सदस्यों ने मॉल रोड, रिज और लक्कड़ बाजार की सैर की. इस दौरान राष्ट्रपति की बेटी रिज मैदान पर परिवार संग खूब फोटो खिंचवाती नजर आईं. मॉल रोड पर राष्ट्रपति की बेटी ने हिमाचल एम्पोरियम से कुल्लू शॉल, सदरी और अन्य सामान की खूब खरीददारी की.
इसके बाद उनके परिवार के सदस्य रिज पर पहुंचे जहां चर्च के सामने फोटो भी खिंचवाते हुए दिखाई दिए. उसके बाद राष्ट्रपति की बेटी लक्कड़ बाजार की तरफ गईं जहां पर करीब आधा घंटा सैनी पर्स हाउस से लकड़ी से बने विभिन्न सामान की जमकर खरीददारी की. बता दें कि राष्ट्रपति ने शुक्रवार, 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया.
वहीं, राष्ट्रपति का परिवार दोपहर बाद मॉल रोड और लक्कड़ बाजार में घूमने निकला. उन्होंने वहां खूब खरीदारी की. वहीं, परिवार के सदस्य लक्कड़ बाजार में भी घूमते हुए नजरे आए. बता दें कि राष्ट्रपति 19 सितंबर को शिमला से दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति को भरोसा देश का 'सिरमौर' बनकर उभरेगा हिमाचल
ये भी पढ़ें: स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को सुनाई हिमाचल के विकास की गाथा