शिमलाः देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट है. राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त करते हुए अश्विनी कुमार के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने कहा कि अश्विनी कुमार ने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपना समय ईमानदारी व निष्ठा के साथ बिताया, जिसके कारण उन्हें 1999 में राष्ट्रपति मैडल से सम्मानित किया गया था.
राष्ट्रपति ने अपनी सन्देश में कहा कि उनकी प्रशासकीय योग्यता एक बार फिर तब सामने आई, जब उन्हें नागालैंड व मणिपुर का राजयपाल बनाया गया. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान उनके परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति दे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जताया शोक
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर परिवार के साथ संवेदना जाहिर की है. सोनिया गांधी ने एक संदेश में लिखा कि अश्वनी कुमार उच्चतम मानकों के साथ उत्कृष्ट अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने अपने सभी कर्तव्य पूरी निष्ठा और संजिदगी के साथ निभाएं हैं.
सोनिया गांधी ने कहा कि अश्विनी कुमार ने विभिन्न पदों पर रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसके लिए उन्हें सभी से प्रशंसा और सम्मान मिला है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करती हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करती हैं.
बता दें कि अश्विनी कुमार ने नागालैंड के राज्यपाल और सीबीआई के निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दीं हैं और वे हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं. बुधवार देर शाम शिमला के ब्रोकहोस्ट स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे. उन्होंने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि अश्विनी कुमार अपनी बीमारी से तंग आ गए थे. कहा जा रहा है कि सुसाइड नोट में उन्होंने इसका जिक्र किया है और लिखा है कि वे परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. गुरुवार को अश्विनी कुमार का शिमला स्थित संजौली के मोक्ष धाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढे़ं- राज्यपाल और CM ने हिमाचल के पूर्व DGP अश्विनी कुमार के निधन पर जताया शोक
ये भी पढे़ं- सिरमौर के 'लाल' की विदाई से गमगीन लोग, याद किए अपने सपूत अश्वनी कुमार के साथ बिताए पल