शिमला: राजधानी शिमला में 5 मई को कांग्रेस, अभिनंदन समारोह के (CONGRESS ABHINANDAN SAMAROH IN SHIMLA) बहाने चुनावी शंखदान करने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नव नियुक्त अध्यक्षा प्रतिभा सिंह 5 मई को शिमला में अपना पदभार संभालेगी. पार्टी की ओर से 5 मई को शिमला के चौड़ा मैदान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेशभर से 15 हजार के करीब कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में बुलाने की तैयारी है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अलावा विधायक और पूर्व विधायकों को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लाने के निर्देश दिए गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) भी इसी दिन पदभार ग्रहण करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री रजनीश किमटा की ओर से इस संबंध में सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी, जिला, ब्लॉक पदाधिकारी व पार्टी के अग्रणी संगठनों और विभागों के प्रमुखों को सर्कुलर भी जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि वह अभिनंदन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें.
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, सह प्रभारी संजय दत्त, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू व गुरकीरत सिंह कोटली भी मौजूद रहेंगे. चौड़ा मैदान में अभिनंदन कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. इसके बाद प्रतिभा सिंह पार्टी कार्यालय राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगी.
बता दें कि प्रतिभा सिंह (Pratibha Virbhadra Singh) 2 मई को शिमला लौटेंगी. इस दौरान परवाणू से लेकर शिमला तक उनका जगह-जगह पर स्वागत किया जाएगा. वहीं, शिमला में अभिनंदन कार्यक्रम के बाद जिला स्तर पर भी कार्यक्रम करने की तैयारी है. शनिवार को कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, महासचिव रजनीश किमटा व अन्य पदाधिकारियों ने चौड़ा मैदान में रैली स्थल का दौरा भी किया.
कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि 5 मई को कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शिमला में पदभार संभालेंगी. इस दौरान चौड़ा मैदान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री प्रभारी सह प्रभारी सहित कांग्रेस प्रदेश के वरिष्ठ नेता और विधायक पूर्व विधायक भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में उतरेगी और आने वाले दिनों में सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. जहां पर सभी वरिष्ठ नेता एक मंच पर नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: सुक्खू आगामी चुनावों के लिए लगभग कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा! नारों के बाद अब मंच से उठी आवाज
ये भी पढ़ें: मिशन रिपीट बनाम मिशन डिलीट: प्रतिभा राज में क्या कांग्रेस कर पाएगी करिश्मा