ETV Bharat / city

कांग्रेस सत्ता में आते ही पूरे करेगी वादे, मुख्यमंत्री क्या बोलते हैं उससे नहीं पड़ता कोई फर्क: प्रतिभा सिंह - himachal pradesh congress news

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के हित के बारे में सोचा है और जनता की समस्याओं का निवारण किया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर क्या बोलते हैं (Pratibha Singh targeted CM Jairam) उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने दावा किया की हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है.

Pratibha Singh targeted CM Jairam
प्रतिभा सिंह
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. बीते दिन कांग्रेस ने जनता को दस गारंटी दी है. कांग्रेस की गारंटियों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी तंज कसा था. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह पटलवार किया है और कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों से कांग्रेस को कोई (Pratibha Singh targeted CM Jairam) फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस एक सच की राह पर चलने वाली पार्टी है और कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उसे सत्ता में आते ही पूरा करेंगे. पूर्व में जब भी कांग्रेस सत्ता में आई तो जनता के दरबार में जाकर उनकी समस्याओं को समझा और उनका धरातल पर निवारण किया है.

पूर्व में स्व.वीरभद्र सिंह ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है जिससे जनता ने उन पर विश्वास जताया था. वर्तमान में भी जनता से कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उन्हें सत्ता में आते ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा ने अपने कोई भी चुनावी वादे (Pratibha Singh on Himachal assembly election) पूरे नहीं किए. अब चुनावों के समय लोगों को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. भाजपा ने देश प्रदेश में अपने जन विरोधी निर्णयों से लोगों की कमर ही तोड़ दी है. देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने देश की अर्थव्यवस्था को अस्त व्यस्त कर दिया है.

प्रतिभा सिंह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया है और आगे भी उसे पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेगी. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करते हुए उनकी पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर, महिला उत्थान व जन कल्याण कार्यों, सामाजिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा. वहीं, उन्होंने आवेदन की चुनावी प्रक्रिया पर कहा कि सभी को आवेदन करने का हक है और जिताऊ जमीन से जुड़े उम्मीदवारों को टिकट प्रदान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब चाय वाला बनेगा MLA, शिमला शहर से कांग्रेस के टिकट की रेस में Chai Wala DK

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. बीते दिन कांग्रेस ने जनता को दस गारंटी दी है. कांग्रेस की गारंटियों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी तंज कसा था. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह पटलवार किया है और कहा कि मुख्यमंत्री के बयानों से कांग्रेस को कोई (Pratibha Singh targeted CM Jairam) फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस एक सच की राह पर चलने वाली पार्टी है और कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उसे सत्ता में आते ही पूरा करेंगे. पूर्व में जब भी कांग्रेस सत्ता में आई तो जनता के दरबार में जाकर उनकी समस्याओं को समझा और उनका धरातल पर निवारण किया है.

पूर्व में स्व.वीरभद्र सिंह ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है जिससे जनता ने उन पर विश्वास जताया था. वर्तमान में भी जनता से कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उन्हें सत्ता में आते ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा ने अपने कोई भी चुनावी वादे (Pratibha Singh on Himachal assembly election) पूरे नहीं किए. अब चुनावों के समय लोगों को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. भाजपा ने देश प्रदेश में अपने जन विरोधी निर्णयों से लोगों की कमर ही तोड़ दी है. देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने देश की अर्थव्यवस्था को अस्त व्यस्त कर दिया है.

प्रतिभा सिंह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया है और आगे भी उसे पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेगी. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करते हुए उनकी पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर, महिला उत्थान व जन कल्याण कार्यों, सामाजिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा. वहीं, उन्होंने आवेदन की चुनावी प्रक्रिया पर कहा कि सभी को आवेदन करने का हक है और जिताऊ जमीन से जुड़े उम्मीदवारों को टिकट प्रदान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: अब चाय वाला बनेगा MLA, शिमला शहर से कांग्रेस के टिकट की रेस में Chai Wala DK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.