शिमला: अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ का संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेशन शिमला (All India Postal Workers Association) में रविवार को आयोजित किया गया. अधिवेशन में ग्रुप 3 व ग्रुप 4 कर्मचारी यानी क्लेरिकल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भाग लिया. अधिवेशन में 28 व 29 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों की होने वाली हड़ताल को लेकर मंथन किया गया. संयुक्त अधिवेशन प्रतिवर्ष 2 साल बाद आयोजित किया जाता है, लेकिन कोरोना संकट के कारण इस बार यह अधिवेशन 4 साल बाद आयोजित किया गया है.
बैठक की जानकारी देते हुए शिमला डाक विभाग कर्मचारी यूनियन (Shimla Postal Department Employees Union) के महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान ने बताया कि यह अधिवेशन 4 साल बाद आयोजित किया गया है. इसमें नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी, उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 व 29 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों की होने वाली हड़ताल को लेकर रणनीति तय करना है.
उन्होंने बताया कि 28 और 29 मार्च को डाक विभाग के कर्मचारी हड़ताल (Postal Department employees on strike) पर रहेंगे. 12 सूत्रीय मांग, जिसमें नई पेंशन को खत्म कर ओल्ड पेंशन को लागू करना है. डीए में बढ़ोतरी और खाली पदों को भरना है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में सरकार ने उनका डीए रोक दिया था ,लेकिन अब स्थिति अच्छी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि अब उनका डीए दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : 6 अप्रैल को CM जयराम के गृह जिले मंडी में होगा AAP का रोड शो, पंजाब के सीएम समेत केजरीवाल भी होंगे शामिल