शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से गुरुवार से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि 19 जनवरी से मौसम साफ होगा. बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना रहा है, जिससे लोगों को ठंड से भी राहत मिली है.
बुधवार को शिमला में तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि केलांग में तापमान माइन्स 8 डिग्री, मनाली, कल्पा और कुफरी में भी तापमान माइन्स में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरवाट आ सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहा, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा की प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है आगामी तीन दिन प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा, इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को निचले इलाकों में बारिश जबकि ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. प्रदेश में 19 जनवरी के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: सोलन बाईपास पर भूस्खलन, मलबे में दबा पोकलेन ऑपरेटर