ETV Bharat / city

हिमाचल में 'आप' के कुनबे में लगी सेंध, चाल, चलन और चरित्र तक पहुंची बयानबाजी

शनिवार सुबह ही जेपी नड्डा को चार दिन के दौरे के लिए हिमाचल जाना था और रात में आप नेताओं ने झाड़ू छोड़कर कमल थाम लिया. बीजेपी ज्वाइन करने का कार्यक्रम रात में हुआ. इस ज्वाइनिंग के बाद पार्टी छोड़ने वाले नेताओं से लेकर बीजेपी नेताओं तक के बयान सामने आए और फिर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इसमें बयानों का सिलसिला दिल्ली से लेकर हिमाचल तक शुरू हो गया...

Politics on Himachal AAP
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 10:26 PM IST

शिमला: मंडी में मेगा रोड शो के दो दिन बाद ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सबसे बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार देर रात को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने आप की झाड़ू छोड़कर कमल थाम लिया. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में अनूप केसरी के अलावा आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना जिले के अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए.

फिर शुरु हुआ बयानबाजी का दौर: शनिवार सुबह ही जेपी नड्डा को चार दिन के दौरे के लिए हिमाचल जाना था और रात में आप नेताओं ने झाड़ू छोड़कर कमल थाम लिया. बीजेपी ज्वाइन करने का कार्यक्रम रात में हुआ. इस ज्वाइनिंग के बाद पार्टी छोड़ने वाले नेताओं से लेकर बीजेपी नेताओं तक के बयान सामने आए और फिर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इसमें बयानों का सिलसिला दिल्ली से लेकर हिमाचल तक शुरू हो गया.

वीडियो.

किसने क्या कहा ?: अनूप केसरी-बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनूप केसरी ने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं होती. उन्होंने मंडी रोड शो का हवाला देते हुए कहा कि रोड शो में हिमाचल के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को ना तो मंच पर जगह मिली और ना ही उस खुले वाहन में जिसमें सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मौजूद थे. अनूप केसरी ने कहा कि वो पिछले 8 साल से हिमाचल में पार्टी का संगठन तैयार कर रहे हैं लेकिन कार्यकर्ता अपनी अनदेखी से आहत हैं इसलिये उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया.

सतीश ठाकुर: आप के संगठन महासचिव रहे सतीश ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की बी टीम बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. सतीश ठाकुर ने कहा कि उन्हें पार्टी में इसलिये शामिल किया गया ताकि कांग्रेस में जान फूंकी जा सके. देश में कांग्रेस को जीवित रखने के लिए मेरे जैसे कई लोगों को ठगा गया है. आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से कांग्रेसीकरण हो चुका है, आप में शामिल होकर भी हमें कांग्रेस के लिए काम करना पड़ रहा था तो हमने इससे बेहतर बीजेपी से जुड़ना समझा.

इकबाल सिंह: आम आदमी पार्टी के ऊना जिला अध्यक्ष इकबाल सिंह ने भी पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया. इकबाल सिंह ने कहा कि अब वो बीजेपी के साथ हैं और पूरी मेहनत से बीजेपी के लिए काम करेंगे.

अनुराग ठाकुर: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने पर अनुराग ठाकुर ने कहा ये उस पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं समझा जाता जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल सिंह बड़े और झूठे वादे करते हैं और सिर्फ अपनी सोचते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हुई और उत्तराखंड से लेकर गोवा तक इनका यही हश्र हुआ है और हिमाचल विधानसभा चुनाव में भी इनका यही हाल होगा. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल, पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आएंगे.

मनीष सिसौदिया: आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ने वाले नेताओं और अनुराग ठाकुर के बयान के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया (DELHI DEPUTY CM MANISH SISODIA) ने पलटवार करते हुए अनूप केसरी को चरित्रहीन बता दिया. सिसोदिया ने कहा अनूप केसरी के खिलाफ कई महिलाओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें आज आम आदमी पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही रात के अंधेरे में बीजेपी ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया. सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदमों के कारण बीजेपी बौखला गई है और डर के कारण ऐसे शख्स को भी अपने साथ शामिल करने से परहेज नहीं कर रही जो चरित्रहीन है.

सिसोदिया ने कहा कि हम आज जिस शख्स को पार्टी से निकालने वाले थे उसे रात के अंधेरे में बीजेपी सिर्फ इसलिये ज्वाइन करवाई गई, ताकि अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जा सके. लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की बौखलाहट और डर है.

शिमला: मंडी में मेगा रोड शो के दो दिन बाद ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सबसे बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार देर रात को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने आप की झाड़ू छोड़कर कमल थाम लिया. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में अनूप केसरी के अलावा आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना जिले के अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए.

फिर शुरु हुआ बयानबाजी का दौर: शनिवार सुबह ही जेपी नड्डा को चार दिन के दौरे के लिए हिमाचल जाना था और रात में आप नेताओं ने झाड़ू छोड़कर कमल थाम लिया. बीजेपी ज्वाइन करने का कार्यक्रम रात में हुआ. इस ज्वाइनिंग के बाद पार्टी छोड़ने वाले नेताओं से लेकर बीजेपी नेताओं तक के बयान सामने आए और फिर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इसमें बयानों का सिलसिला दिल्ली से लेकर हिमाचल तक शुरू हो गया.

वीडियो.

किसने क्या कहा ?: अनूप केसरी-बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनूप केसरी ने सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं होती. उन्होंने मंडी रोड शो का हवाला देते हुए कहा कि रोड शो में हिमाचल के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को ना तो मंच पर जगह मिली और ना ही उस खुले वाहन में जिसमें सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मौजूद थे. अनूप केसरी ने कहा कि वो पिछले 8 साल से हिमाचल में पार्टी का संगठन तैयार कर रहे हैं लेकिन कार्यकर्ता अपनी अनदेखी से आहत हैं इसलिये उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया.

सतीश ठाकुर: आप के संगठन महासचिव रहे सतीश ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की बी टीम बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. सतीश ठाकुर ने कहा कि उन्हें पार्टी में इसलिये शामिल किया गया ताकि कांग्रेस में जान फूंकी जा सके. देश में कांग्रेस को जीवित रखने के लिए मेरे जैसे कई लोगों को ठगा गया है. आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से कांग्रेसीकरण हो चुका है, आप में शामिल होकर भी हमें कांग्रेस के लिए काम करना पड़ रहा था तो हमने इससे बेहतर बीजेपी से जुड़ना समझा.

इकबाल सिंह: आम आदमी पार्टी के ऊना जिला अध्यक्ष इकबाल सिंह ने भी पार्टी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया. इकबाल सिंह ने कहा कि अब वो बीजेपी के साथ हैं और पूरी मेहनत से बीजेपी के लिए काम करेंगे.

अनुराग ठाकुर: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने पर अनुराग ठाकुर ने कहा ये उस पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं समझा जाता जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल सिंह बड़े और झूठे वादे करते हैं और सिर्फ अपनी सोचते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हुई और उत्तराखंड से लेकर गोवा तक इनका यही हश्र हुआ है और हिमाचल विधानसभा चुनाव में भी इनका यही हाल होगा. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल, पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आएंगे.

मनीष सिसौदिया: आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ने वाले नेताओं और अनुराग ठाकुर के बयान के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया (DELHI DEPUTY CM MANISH SISODIA) ने पलटवार करते हुए अनूप केसरी को चरित्रहीन बता दिया. सिसोदिया ने कहा अनूप केसरी के खिलाफ कई महिलाओं ने शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें आज आम आदमी पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही रात के अंधेरे में बीजेपी ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया. सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदमों के कारण बीजेपी बौखला गई है और डर के कारण ऐसे शख्स को भी अपने साथ शामिल करने से परहेज नहीं कर रही जो चरित्रहीन है.

सिसोदिया ने कहा कि हम आज जिस शख्स को पार्टी से निकालने वाले थे उसे रात के अंधेरे में बीजेपी सिर्फ इसलिये ज्वाइन करवाई गई, ताकि अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जा सके. लेकिन ये सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की बौखलाहट और डर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.