शिमला: जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नरेंद्र बरागटा का आज निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनकी सेहत लगातार खराब होती रही. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था.
बीजेपी विधायक नरेंद्र बरागटा का राजनीतिक सफर
- नरेंद्र बरागटा का जन्म 15 सितंबर 1952 को हुआ था.
- वे पॉलिटिकल साइंस में पीजी डिग्री होल्डर थे.
- हिंदी व अंग्रेजी भाषा पर उनका समान अधिकार था.
- डीएवी शिमला में 1969 में ब्वॉयज पार्लियामेंट के महासचिव रहे.
- कॉलेज में भी वे एससीए के पदाधिकारी रहे.
- तीन दफा विधानसभा के लिए चुने गए.
- दो बार मंत्री रहे और मौजूदा कार्यकाल में भी अहम पदों पर थे.
- 1983 से 1987 तक भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला के महा सचिव रहे.
- 1993 से 1998 तक भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे.
- नरेंद्र बरागटा 1993 से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे.
- लंबे समय तक वे नेशनल किसान मोर्चा से भी जुड़े रहे.
- पार्टी में कई जिम्मेदारियों को निभाया.
- नरेंद्र बरागटा पहली बार 1998 में विधायक चुने गए थे.
- इसके बाद 2007 में दूसरी बार जुब्बल कोटखाई से विधायक बने.
- 2007 से 2012 की भाजपा सरकार में नरेंद्र बरागटा के पास बागवानी, तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम महकमे रहे.
- तीसरी बार बरागटा जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए.
- जयराम सरकार में उनके पास मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी रही.
ये भी पढ़ें: स्मृति शेष: नरेंद्र बरागटा के हाथ थी जयराम सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच की कमान