ETV Bharat / city

पुलिस ने किया बर्फ में फंसे 6 पर्यटकों का रेस्क्यू, आंध्र प्रदेश के हैं सभी सैलानी

आंध्र प्रदेश के छह सैलानी शिमला से आगे गलती से मशोबरा के पास भलखू रोड पर निकल गए जहां सड़क पर बर्फ थी तो उनकी गाड़ी फंस गई. पुलिस बाद में गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पर्यटकों तक पहुंची.

Police rescues tourists from Mashobra
मशोबरा में फंसे पर्यटक
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 5:55 PM IST

शिमला: जिला पुलिस ने मशोबरा में बर्फ में फंसे छह सैलानियों को देर रात रेस्क्यू किया है. पुलिस ने आधी रात को सूचना मिलने के बाद इन्हें सुबह छह बजे रेस्क्यू किया है. पुलिस सैलानियों तक गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पहुंची और इन्हें बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के छह सैलानी शिमला से आगे गलती से मशोबरा के पास भलखू रोड पर निकल गए जहां सड़क पर बर्फ थी तो उनकी गाड़ी फंस गई. पुलिस बाद में गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पर्यटकों तक पहुंची.

पर्यटक की पहचान नागेंद्र बाबू, एल विजय रंगवा, डी. कमल कुमार, फन्नी कुमार, एमएलपी कुमार और बलवीर सिंह को पुलिस ने मौके से सकुशल निकाला. पुलिस ने बताया कि सुबह छह बजे तक रेस्क्यू का काम चला और बाद में पुलिस इन्हें अपनी गाड़ी में लेकर आई. एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: CM ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- AAP ने दिल्ली की जनता को केंद्रीय योजनाओं से रखा वंचित

शिमला: जिला पुलिस ने मशोबरा में बर्फ में फंसे छह सैलानियों को देर रात रेस्क्यू किया है. पुलिस ने आधी रात को सूचना मिलने के बाद इन्हें सुबह छह बजे रेस्क्यू किया है. पुलिस सैलानियों तक गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पहुंची और इन्हें बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के छह सैलानी शिमला से आगे गलती से मशोबरा के पास भलखू रोड पर निकल गए जहां सड़क पर बर्फ थी तो उनकी गाड़ी फंस गई. पुलिस बाद में गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पर्यटकों तक पहुंची.

पर्यटक की पहचान नागेंद्र बाबू, एल विजय रंगवा, डी. कमल कुमार, फन्नी कुमार, एमएलपी कुमार और बलवीर सिंह को पुलिस ने मौके से सकुशल निकाला. पुलिस ने बताया कि सुबह छह बजे तक रेस्क्यू का काम चला और बाद में पुलिस इन्हें अपनी गाड़ी में लेकर आई. एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: CM ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- AAP ने दिल्ली की जनता को केंद्रीय योजनाओं से रखा वंचित

Intro:
पुलिस ने मशोबरा में बर्फ में फंसे 6 पर्यटको का किया रेस्क्यू।


शिमला।
जिला पुलिस ने मशोबरा में बर्फ में फंसे छह सैलानियों को देर रात रेस्क्यू किया है ।

पुलिस ने आधी रात को सूचना मिलने के बाद इन्हें सुबह पांच रेस्क्यू किया है । पुलिस ने गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिये पुलिस इन तक पहुंची और इन्हें निकाला.
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के छह सैलानी शिमला से आगे गलती से मशोबरा के पास भलखू रोड पर निकल गए. यहां सड़क पर बर्फ थी तो उनकी गाड़ी फंस गई. बाद में गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिये पुलिस इन तक पहुंची और वहां से निकालाBody:
टूरिस्ट की पहचान नागेंद्र बाबू, एल विजय रंगवा, डी.कमल कुमार, फन्नी कुमार, एमएलपी कुमार, और बलवीर सिंह को पुलिस ने मौके से सुकशल निकाला. पुलिस ने बताया किया सुबह छह बजे तक रेस्क्यू का काम चला. बाद में पुलिस इन्हें अपनी गाड़ी में लेकर आई.Conclusion:एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.