शिमला: जिला पुलिस ने मशोबरा में बर्फ में फंसे छह सैलानियों को देर रात रेस्क्यू किया है. पुलिस ने आधी रात को सूचना मिलने के बाद इन्हें सुबह छह बजे रेस्क्यू किया है. पुलिस सैलानियों तक गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पहुंची और इन्हें बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के छह सैलानी शिमला से आगे गलती से मशोबरा के पास भलखू रोड पर निकल गए जहां सड़क पर बर्फ थी तो उनकी गाड़ी फंस गई. पुलिस बाद में गूगल लोकेशन और व्हाट्स ऐप लोकेशन के जरिए पर्यटकों तक पहुंची.
पर्यटक की पहचान नागेंद्र बाबू, एल विजय रंगवा, डी. कमल कुमार, फन्नी कुमार, एमएलपी कुमार और बलवीर सिंह को पुलिस ने मौके से सकुशल निकाला. पुलिस ने बताया कि सुबह छह बजे तक रेस्क्यू का काम चला और बाद में पुलिस इन्हें अपनी गाड़ी में लेकर आई. एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: CM ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- AAP ने दिल्ली की जनता को केंद्रीय योजनाओं से रखा वंचित