किन्नौरः कर्फ्यू के बीच रोहतक से किन्नौर आ रहे एक युवक को पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के बाद क्वॉरेंटाइन कर दिया है. युवक किन्नौर का रहने वाला बताया जा रहै है. लॉकडाउन होने के बाद युवक रोहतक से किन्नौर आ रहा था. पुलिस ने युवक की किन्नौर के प्रवेश द्वार पर ही रोककर कर स्वास्थ्य जांच की और क्वॉरेंटाइन कर दिया.
इस बारे में किन्नौर उपायुक्त ने कहा कि युवक हरियाणा के रोहतक से सफर कर किन्नौर की ओर आ रहा था. ऐसे में पुलिस ने जिला के प्रवेश द्वार पर युवक से पूछताछ कर इस युवक को क्वॉरेंटाइन कर दिया है और प्रशासन ने इसके खाने-पीने की व्यवस्था भी कर दी है. जब तक क्वॉरेंटाइन का समय पूरा नहीं होता तब तक युवक पर प्रशासन व पुलिस की निगरानी बनी रहेगी.
स्वास्थ्य विभाग भी युवक की लगातार देखरेख करेगा. जिससे युवक के स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का खतरा न हो सके. बता दें कि इससे पहले भी बाहरी राज्यों में फंसे तीन लोगों ने इसी तरह किन्नौर में घुसने की कोशिश की थी. पुलिस ने सभी को क्वॉरेंटाइन किया और डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य जांच भी की थी. फिलहाल ये सभी लोग ठीक हैं.