शिमला: राजधानी शिमला सहित जिला शिमला में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है. वीरवार को लक्कड़ बाजार चौकी में जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चौकी को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. संबंधित चौकी की शिकायतें सदर थाना में दर्ज की जाएगी. कोरोना संक्रमित (corona cases in shimla) आए तीन जवानों के संपर्क में आए अन्य जवानों के कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं. एहतियात के तौर पर चौकी को सील कर दिया गया है. इसके अलावा एसपी कार्यालय में भी तीन जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
पुलिस ने इन जवानों के संपर्क में आए अन्य जवानों के कोरोना टेस्ट करवाकर उन्हें क्वारंटाइन होने के आदेश जारी कर दिए हैं. शिमला जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते बुधवार को जिले में 225 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि बीते मंगलवार को 80 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए थे. इसी तरह सोमवार को 57 और बीते शनिवार और रविवार को 43-43 मामले सामने आए थे.
पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल पूरी तरह से फॉलो करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी (Corona cases increase in HP) होने के बाद सरकार ने कई तरह की पाबंधियां लगाई है. प्रशासन ने दुकानों को खोलने के लिए सुबह दस बजे और शाम को बंद करने के लिए 7 बजे तक का समय निर्धारित किया है. इसी तरह बिना मास्क घूमने वालों के भी पुलिस चालान काट रही है. एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि एसपी ऑफिस (corona in sp office shimla) में कोरोना वायरस आने के बाद अलर्ट कर दिया गया है. ऑफिस में बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा वह सावधानी बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, PM और CM से लगाई न्याय की गुहार