शिमला: शिमला जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. पुलिस के प्रयासों के बावजूद भी नशे के सौदादक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब ताजा मामला जिला शिमला के कुमारसैन (Kumarsain Police caught charas) का है. जहां पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 किलो 406 ग्राम चरस पकड़ी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी शुक्रवार शाम जब चील मोड़ के पास ट्रैफिक चेकिंग पर थे. तभी एक व्यक्ति सड़क मार्ग से एनएच-05 की ओर आ रहा था, जिसने सफेद और लाल रंग का कैरी बैग उठाया था. वह व्यक्ति पुलिस को देखकर डर गया.
वहीं, जब पुलिस ने बैग में अवैध सामान होने के शक पर बैग की तलाशी ली, तो बैग में काले रंग की गेंद के आकार का एक पदार्थ मिला, जो 1 किलो 406 ग्राम चरस (Police caught charas in Kumarsain ) थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. व्यक्ति की पहचान मंसाराम, ग्राम करमेहड़, पीओ-कंडुगड़, आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहा अपराध, डराने वाले हैं आंकड़े