ETV Bharat / city

जून महीने में हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, एम्स बिलासपुर का भी करेंगे शुभारंभ

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:49 PM IST

हिमाचल के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे (JP Nadda Himachal tour) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए का कि आज दिन को वह अर्की विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ की मीटिंग लेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल में 25 से 30 जून तक एक लाख से अधिक युवाओं की रैली करेगी. जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एम्स बिलासपुर का (inaugurate AIIMS Bilaspur) निरीक्षण भी करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जून महीने में यह पूरी तरह शुरू हो जाए, ताकि प्रधानमंत्री से इसका शुभारंभ करवाया जा सके.

PM Narendra Modi come to Himachal
जून महीने में हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

शिमला: भाजपा हिमाचल में 25 से 30 जून तक एक लाख से अधिक युवाओं की रैली करेगी. जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जाएगा. संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल में संगठन और सरकार सही चल रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि वह संगठन के काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि 30 अप्रैल तक भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक घर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि महासंपर्क अभियान के बहाने बूथ तक जाएंगे और अपने कार्यकर्ता का हालचाल पूछेंगे. अप्रैल महीने में ही ग्राम केंद्र के सम्मेलन किए जाएंगे. हिमाचल में 10 से 15 बूथ का एक ग्राम केंद्र होता है. नड्डा ने कहा कि मई महीने में त्रिदेव सम्मेलन होंगे. उसमें बूथ अध्यक्ष, पालक और बूथ पालक शामिल होते हैं. 15 मई से 15 जून तक पन्ना प्रमुख के सम्मेलन होंगे. जुलाई महीने में पंच परमेश्वर सम्मेलन होगा. इसके बाद सितंबर महीने में संसदीय क्षेत्रों में रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद अगस्त महीने में लाभार्थी सम्मेलन किया जाएगा. नड्डा ने कहा कि यह सब निर्णय पिछले कल से आज तक चली बैठकों में हुए हैं.

जून महीने में हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

जून माह में एम्स बिलासपुर का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी- हिमाचल के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे (JP Nadda Himachal tour) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए का कि आज दिन को वह अर्की विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ की मीटिंग लेंगे. इसके बाद बिलासपुर में बने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एम्स बिलासपुर का (inaugurate AIIMS Bilaspur) निरीक्षण भी करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जून महीने में यह पूरी तरह शुरू हो जाए, ताकि प्रधानमंत्री से (PM Narendra Modi come to Himachal) इसका शुभारंभ करवाया जा सके.

जेपी नड्डा का AAP पर हमला- आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता आपा खो बैठे हैं, इसलिए इस प्रकार के जवाब देते हैं. ऐसे में उनसे कुछ और उम्मीद नहीं की जा सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को 75 वर्ष की उम्र पार करने पर भी आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट देने के प्रश्न का जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि हम सब इन बातों को लेकर बेहद सजग रहते हैं. इसलिए जो भी करेंगे ठीक ही करेंगे. आज उनका जन्मदिन है और उन्हें अपनी तरफ से और अपने साथियों की तरफ से हार्दिक बधाई देते हैं.

जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी पार्टी- उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है और आगे भी उनके ही नेतृत्व में सरकार चलेगी. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को हारने के बाद भी मुख्यमंत्री बनाए (Himachal assembly elections) जाने और प्रेम कुमार धूमल को साइड लाइन करने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि सभी चीजें गुण दोष के आधार पर तय की जाती हैं. एक इंसिडेंट को दूसरे के साथ रिलेट नहीं किया जा सकता है. जेपी नड्डा ने कहा कि अगल चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

कांग्रेस राजनीतिक दृष्टि से करती है हर निर्णय- ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने कहा कि समस्या को पूरी तरह जानने के बाद उसका निवारण करना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली है. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कुछ राज्यों में ओपीएस की घोषणा हुई है लेकिन कांग्रेस ने सिवाय राजनीति के कुछ सीखा ही नहीं है. कांग्रेस हर विषय में राजनीतिक दृष्टि से ही निर्णय करती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विषय को गहराई से जानने के बाद ही निर्णय करते हैं. यह स्वाभाविक है कि उनका निर्णय जन कल्याणकारी ही होता है.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP : जेपी नड्डा

शिमला: भाजपा हिमाचल में 25 से 30 जून तक एक लाख से अधिक युवाओं की रैली करेगी. जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जाएगा. संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल में संगठन और सरकार सही चल रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि वह संगठन के काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि 30 अप्रैल तक भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक घर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि महासंपर्क अभियान के बहाने बूथ तक जाएंगे और अपने कार्यकर्ता का हालचाल पूछेंगे. अप्रैल महीने में ही ग्राम केंद्र के सम्मेलन किए जाएंगे. हिमाचल में 10 से 15 बूथ का एक ग्राम केंद्र होता है. नड्डा ने कहा कि मई महीने में त्रिदेव सम्मेलन होंगे. उसमें बूथ अध्यक्ष, पालक और बूथ पालक शामिल होते हैं. 15 मई से 15 जून तक पन्ना प्रमुख के सम्मेलन होंगे. जुलाई महीने में पंच परमेश्वर सम्मेलन होगा. इसके बाद सितंबर महीने में संसदीय क्षेत्रों में रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद अगस्त महीने में लाभार्थी सम्मेलन किया जाएगा. नड्डा ने कहा कि यह सब निर्णय पिछले कल से आज तक चली बैठकों में हुए हैं.

जून महीने में हिमाचल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

जून माह में एम्स बिलासपुर का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी- हिमाचल के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे (JP Nadda Himachal tour) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए का कि आज दिन को वह अर्की विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ की मीटिंग लेंगे. इसके बाद बिलासपुर में बने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एम्स बिलासपुर का (inaugurate AIIMS Bilaspur) निरीक्षण भी करेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जून महीने में यह पूरी तरह शुरू हो जाए, ताकि प्रधानमंत्री से (PM Narendra Modi come to Himachal) इसका शुभारंभ करवाया जा सके.

जेपी नड्डा का AAP पर हमला- आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता आपा खो बैठे हैं, इसलिए इस प्रकार के जवाब देते हैं. ऐसे में उनसे कुछ और उम्मीद नहीं की जा सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को 75 वर्ष की उम्र पार करने पर भी आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट देने के प्रश्न का जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि हम सब इन बातों को लेकर बेहद सजग रहते हैं. इसलिए जो भी करेंगे ठीक ही करेंगे. आज उनका जन्मदिन है और उन्हें अपनी तरफ से और अपने साथियों की तरफ से हार्दिक बधाई देते हैं.

जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी पार्टी- उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है और आगे भी उनके ही नेतृत्व में सरकार चलेगी. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को हारने के बाद भी मुख्यमंत्री बनाए (Himachal assembly elections) जाने और प्रेम कुमार धूमल को साइड लाइन करने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि सभी चीजें गुण दोष के आधार पर तय की जाती हैं. एक इंसिडेंट को दूसरे के साथ रिलेट नहीं किया जा सकता है. जेपी नड्डा ने कहा कि अगल चुनाव जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

कांग्रेस राजनीतिक दृष्टि से करती है हर निर्णय- ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने कहा कि समस्या को पूरी तरह जानने के बाद उसका निवारण करना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली है. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कुछ राज्यों में ओपीएस की घोषणा हुई है लेकिन कांग्रेस ने सिवाय राजनीति के कुछ सीखा ही नहीं है. कांग्रेस हर विषय में राजनीतिक दृष्टि से ही निर्णय करती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विषय को गहराई से जानने के बाद ही निर्णय करते हैं. यह स्वाभाविक है कि उनका निर्णय जन कल्याणकारी ही होता है.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP : जेपी नड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.