शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शिमला (PM modi visit Shimla) में केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम में देश के 10 करोड़ किसानों को बड़ी सौगातें दी है. पीएम ने आज किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की है. आज 10 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की. वहीं, कर्नाटक के कुलबर्गी के संतोषी संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं कर्नाटक का होता तो अपको चुनाव लड़वा देता.
अब तक 2 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर- गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपये की किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है. अब तक किसान सम्मान निधि की 10 किस्तें लाभार्थी किसानों तक पहुंच चुकी हैं. अब तक 10 किस्तों में कुल 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपये इस योजना के तहत ट्रांसफर हो चुके थे. 21 हजार करोड़ की 11वीं किस्त ट्रांसफर होने के बाद अब तक कुल 2 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है.
पीएम ने लाभार्थियों से की बात- पीएम मोदी (PM modi rally in Shimla) ने इस दौरान देशभर में मौजूद केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की. इनमें पीएम किसान सम्मान, मुद्रा ऋण स्कीम, पीएम आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाएं शामिल है. देश के अलग-अलग हिस्सों से केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और पीएम मोदी ने इनके साथ संवाद किया.
ये भी पढ़ें: PM Modi Road Show: शिमला में पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भारी भीड़