ETV Bharat / city

Modi praised Jairam Govt: PM ने थपथपाई CM की पीठ: जयराम ठाकुर को दिया मेरे मित्र का संबोधन, कोरोना से लड़ाई पर दी शाबाशी - PM Narendra Modi Road Show in Shimla

शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Shimla) ने भी सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम को अपने संबोधन में मेरे मित्र जयराम ठाकुर करके पुकारा. यही नहीं, उन्होंने आठ साल के कार्यकाल का समारोह मनाने की भूमिका के बारे में भी बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से अपनी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के समारोह में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. मोदी ने कहा कि उनके जीवन में हिमाचल का स्थान बहुत ही खास और बड़ा है.

PM Modi praised Jairam Government
शिमला में पीएम मोदी ने की सीएम जयराम की तारीफ.
author img

By

Published : May 31, 2022, 4:37 PM IST

Updated : May 31, 2022, 4:54 PM IST

शिमला: भाजपा हाईकमान पहले ही जयराम ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में सीएम फेस डिक्लेयर कर चुकी है. मंगलवार को शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Shimla) ने भी सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम को अपने संबोधन में मेरे मित्र जयराम ठाकुर करके पुकारा. यही नहीं, उन्होंने आठ साल के कार्यकाल का समारोह मनाने की भूमिका के बारे में भी बताया. पीएम ने कहा कि जब समारोह की रूपरेखा बन रही थी तो उन्होंने जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा से भी सुझाव मांगे थे. पीएम ने पार्टी मुखिया और हिमाचल के सीएम को हमारे नड्डा जी और हमारे जयराम जी कहकर पुकारा.

खैर, शिमला में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर की सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने बेहतर काम किया है. पीएम ने कहा कि हिमाचल एक टूरिज्म स्टेट (Himachal Tourism State) है. यहां के टूरिज्म को कोरोना के कारण प्रभावित न होना पड़े, इसके लिए जयराम सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन को तेजी से पूरा किया. हिमाचल ने वैक्सीनेशन की पहली डोज का शत प्रतिशत (Vaccination in Himachal Pradesh) लक्ष्य सबसे पहले तय किया, इसके लिए हिमाचल सरकार बधाई की पात्र है, यही नहीं, प्रधानमंत्री ने हर घर को नल से जल योजना के तहत हिमाचल की उपलब्धियों के लिए भी जयराम सरकार को शाबासी दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल ने जल जीवन मिशन योजना में नब्बे फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है.

पीएम ने थपथपाई सीएम की पीठ. (वीडियो)

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की माताएं वीर प्रसूता हैं. यहां शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जहां से युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा न कर रहे हों. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया, जिसका हिमाचल के वीरों को लाभ मिला है. पीएम ने कोरोना संकट के दौरान एशिया का फार्मा हब बद्दी की भूमिका की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि बद्दी में बनी दवाइयां डेढ़ सौ देशों तक पहुंची.

यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो (PM Narendra Modi Road Show in Shimla) के दौरान भी सीएम जयराम ठाकुर के साथ खूब गर्मजोशी से बातचीत की. मंच से जब सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपने संबोधन में मिशन रिपीट की हुंकार भरी तो पीएम ने तालियां बजाकर उसका समर्थन किया. पूरे आयोजन में पीएम ने मुख्यमंत्री के साथ बहुत सहज और आत्मीय व्यवहार किया. इसके संकेत साफ हैं कि आने वाले चुनाव में सीएम जयराम ठाकुर को हर तरह के फैसले की खुली छूट भी होगी. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर की बॉडी लैंग्वेज भी इस दौरान बहुत आत्मविश्वास से भरपूर थी.

शिमला में पीएम मोदी की रैली में भारी भीड़.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने हिमाचल को बहुत आत्मीयता से याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से अपनी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के समारोह में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. मोदी ने कहा कि उनके जीवन में हिमाचल का स्थान बहुत ही खास और बड़ा है. ये उनका सौभाग्य है कि खुशी के पल हिमाचल में बिताने का अवसर मिल रहा है. पीएम ने हिमाचल को अपनी कर्मभूमि बताया और कहा कि देवभूमि, पुण्यभूमि हिमाचल में आकर वे बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि देशवासियों की सेवा करने की उर्जा उन्हें 130 करोड़ भारतीयों से ही मिलती है.

पीएम मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के आग्रह पर मॉल रोड में गाड़ी से उतर कर रोड शो किया. इससे पहले पीएम के कार्यक्रम में पैदल रोड शो शामिल नहीं था. रैली खत्म होने के बाद भी पीएम वापसी में कुछ देर तक मॉल रोड से पैदल चले. इस दौरान हिमाचल की फाइन आर्ट की एक स्टूडेंट ने पीएम को उनकी माताजी का स्केच भेंट किया. पीएम ने छात्रा के सर पर हाथ रखकर आशीष भी दिया. छात्रा ने कहा कि उन्होंने पीएम का भी स्केच बनाया है, जिसे डीसी शिमला के माध्यम से पीएम को भेंट किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को सराहन स्थित मां भीमाकाली मंदिर का स्केच भेंट किया गया. ये स्कैच भी हिमाचल के फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स ने बनाया है. कुल मिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शिमला दौरे में न केवल सीएम जयराम ठाकुर और उनकी सरकार की पीठ थपथपाई, बल्कि हिमाचल से अपने जुड़ाव को भी भावनात्मक रूप से साझा किया. चुनावी साल में नरेंद्र मोदी की रैली ने हिमाचल भाजपा को जरूर एनर्जी दी है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'

शिमला: भाजपा हाईकमान पहले ही जयराम ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में सीएम फेस डिक्लेयर कर चुकी है. मंगलवार को शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Shimla) ने भी सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम को अपने संबोधन में मेरे मित्र जयराम ठाकुर करके पुकारा. यही नहीं, उन्होंने आठ साल के कार्यकाल का समारोह मनाने की भूमिका के बारे में भी बताया. पीएम ने कहा कि जब समारोह की रूपरेखा बन रही थी तो उन्होंने जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा से भी सुझाव मांगे थे. पीएम ने पार्टी मुखिया और हिमाचल के सीएम को हमारे नड्डा जी और हमारे जयराम जी कहकर पुकारा.

खैर, शिमला में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर की सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड से लड़ने में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने बेहतर काम किया है. पीएम ने कहा कि हिमाचल एक टूरिज्म स्टेट (Himachal Tourism State) है. यहां के टूरिज्म को कोरोना के कारण प्रभावित न होना पड़े, इसके लिए जयराम सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन को तेजी से पूरा किया. हिमाचल ने वैक्सीनेशन की पहली डोज का शत प्रतिशत (Vaccination in Himachal Pradesh) लक्ष्य सबसे पहले तय किया, इसके लिए हिमाचल सरकार बधाई की पात्र है, यही नहीं, प्रधानमंत्री ने हर घर को नल से जल योजना के तहत हिमाचल की उपलब्धियों के लिए भी जयराम सरकार को शाबासी दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल ने जल जीवन मिशन योजना में नब्बे फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है.

पीएम ने थपथपाई सीएम की पीठ. (वीडियो)

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की माताएं वीर प्रसूता हैं. यहां शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जहां से युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा न कर रहे हों. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन को लागू किया, जिसका हिमाचल के वीरों को लाभ मिला है. पीएम ने कोरोना संकट के दौरान एशिया का फार्मा हब बद्दी की भूमिका की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि बद्दी में बनी दवाइयां डेढ़ सौ देशों तक पहुंची.

यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो (PM Narendra Modi Road Show in Shimla) के दौरान भी सीएम जयराम ठाकुर के साथ खूब गर्मजोशी से बातचीत की. मंच से जब सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपने संबोधन में मिशन रिपीट की हुंकार भरी तो पीएम ने तालियां बजाकर उसका समर्थन किया. पूरे आयोजन में पीएम ने मुख्यमंत्री के साथ बहुत सहज और आत्मीय व्यवहार किया. इसके संकेत साफ हैं कि आने वाले चुनाव में सीएम जयराम ठाकुर को हर तरह के फैसले की खुली छूट भी होगी. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर की बॉडी लैंग्वेज भी इस दौरान बहुत आत्मविश्वास से भरपूर थी.

शिमला में पीएम मोदी की रैली में भारी भीड़.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने हिमाचल को बहुत आत्मीयता से याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से अपनी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के समारोह में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. मोदी ने कहा कि उनके जीवन में हिमाचल का स्थान बहुत ही खास और बड़ा है. ये उनका सौभाग्य है कि खुशी के पल हिमाचल में बिताने का अवसर मिल रहा है. पीएम ने हिमाचल को अपनी कर्मभूमि बताया और कहा कि देवभूमि, पुण्यभूमि हिमाचल में आकर वे बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि देशवासियों की सेवा करने की उर्जा उन्हें 130 करोड़ भारतीयों से ही मिलती है.

पीएम मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के आग्रह पर मॉल रोड में गाड़ी से उतर कर रोड शो किया. इससे पहले पीएम के कार्यक्रम में पैदल रोड शो शामिल नहीं था. रैली खत्म होने के बाद भी पीएम वापसी में कुछ देर तक मॉल रोड से पैदल चले. इस दौरान हिमाचल की फाइन आर्ट की एक स्टूडेंट ने पीएम को उनकी माताजी का स्केच भेंट किया. पीएम ने छात्रा के सर पर हाथ रखकर आशीष भी दिया. छात्रा ने कहा कि उन्होंने पीएम का भी स्केच बनाया है, जिसे डीसी शिमला के माध्यम से पीएम को भेंट किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को सराहन स्थित मां भीमाकाली मंदिर का स्केच भेंट किया गया. ये स्कैच भी हिमाचल के फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स ने बनाया है. कुल मिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शिमला दौरे में न केवल सीएम जयराम ठाकुर और उनकी सरकार की पीठ थपथपाई, बल्कि हिमाचल से अपने जुड़ाव को भी भावनात्मक रूप से साझा किया. चुनावी साल में नरेंद्र मोदी की रैली ने हिमाचल भाजपा को जरूर एनर्जी दी है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'

Last Updated : May 31, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.