रामपुर: दत्तात्रे स्पोर्टस क्लब दत्तनगर और मुकुल स्पोर्टस क्लब डकोलढ़ ने नॉर्थ जोन की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया.
दत्तात्रे स्पोर्टस क्लब दत्तनगर के सलाहकार मनोज नेगी ने कहा कि हाल ही में शिमला में आयोजित नॉर्थ जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां हमारी झोली में दो गोल्ड, एक सिल्वर, दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उन्होंने कहा कि खेलों में युवाओं की रूचि बढ़े इसके लिए दत्तात्रे स्पोटर्स दत्तनगर संस्था के माध्यम से विजेताओं को सम्मानित किया गया है. मनोज नेगी ने बताया कि युवाओं को आर्थिक सहायता भी सहायता दी जाती है.
रामपुर में बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा तेंद्र को स्वर्ण पदक, धर्मपाल को कांस्य पदक व सिल्वर मेडल, मंजीत को कांस्य पदक, चंद्रमोहन ने कास्य पदक जीतने पर सम्मानित किया गया. वहीं, राहुल को बेस्ट बॉक्सर से सम्मानित किया गया. इसके अलावा संध्या देष्टा, तनुजा, अंकिता, मोनिका नेगी को बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: कारोबारी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, मिला 5 दिन का पुलिस रिमांड