शिमला: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान पर बने हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर तेल कंपनियों की ओर से बढ़ोतरी की गई है. तेल कंपनियों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में 34 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 0.35 रुपये (106.19 रुपये प्रति लीटर) और 0.35 रुपये (94.92 रुपये प्रति लीटर) बढ़ीं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.11 रुपये प्रति लीटर (0.34 रुपये ऊपर) और डीजल की कीमत आज 102.89 रुपये/लीटर (0.37 रुपये ऊपर) है.
देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. बता दें कि स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 103.71 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 94.25 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 104.04 रुपये प्रति लीटर | 94.59 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 102.36 रुपये प्रति लीटर | 93.14 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 103.34 रुपये प्रति लीटर | 93.97 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 102.97 रुपये प्रति लीटर | 93.62 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 103.40 रुपये प्रति लीटर | 94.10 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 103.84 रुपये प्रति लीटर | 95.97 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 102.51 रुपये प्रति लीटर | 93.27 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 105.52 रुपये प्रति लीटर | 95.85 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 103.85 रुपये प्रति लीटर | 94.43 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 105.69 रुपये प्रति लीटर | 95.98 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 102.41 रुपये प्रति लीटर | 93.19 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 101.50 रुपये प्रति लीटर | 92.37 रुपये प्रति लीटर |
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ये भी पढ़ें- Rashifal Today, October 21: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन