ETV Bharat / city

सीएम जयराम के घर के बाहर धरने पर बैठा व्यक्ति, 3 साल से इसलिए परेशान

सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर के सरकारी आवास (Chief Minister Jairam residence) के बाहर एक व्यक्ति धरने पर बैठ (Person protest outside Jairam house) गया. सुरेश कुमार ने बताया तीन सालों से उसकी दुकान का रास्ता रोक रखा है. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने सीएम के मंडी दौरे का (CM Jairam Mandi tour) जिक्र कर समझाकर उसे वापस भेज दिया.

शिमला
शिमला
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 1:18 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास (Chief Minister Jairam residence) के बाहर तैनात जवानों के हाथ पैर उस समय फूल गए, जब एक व्यक्ति जयराम ठाकुर के आवास के बाहर धरने पर बैठ (Person protest outside Jairam house) गया. शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार दुकान का रास्ता रोकने के चलते विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर पहुंच गया.

दुकान का रास्ता रोकने पर नाराज : सुरेश कुमार का आरोप है कि 3 सालों से चलाए जा रहे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लोक निर्माण विभाग ने उसकी दुकान का रास्ता रोक रखा है. सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारी बदले की भावना के चलते उसे परेशान कर रहे हैं.

2 महीने पहले उपायुक्त कार्यालय पर बैठे: सुरेश कुमार ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विभाग उनकी बात नहीं सुन रहा है. 2 महीने पहले शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन करने बैठे थे. उस समय भी सुरेश कुमार को समस्या सुलझाने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया.

सुरक्षाकर्मियों ने समझाकर वापस भेजा: सीएम आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंडी दौरे (CM Jairam Mandi tour) पर हैं. यह समझाकर वापस भेज दिया. दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो वह आने वाले दिनों में अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास (Chief Minister Jairam residence) के बाहर तैनात जवानों के हाथ पैर उस समय फूल गए, जब एक व्यक्ति जयराम ठाकुर के आवास के बाहर धरने पर बैठ (Person protest outside Jairam house) गया. शिमला के ढली उपनगर में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार दुकान का रास्ता रोकने के चलते विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के बाहर पहुंच गया.

दुकान का रास्ता रोकने पर नाराज : सुरेश कुमार का आरोप है कि 3 सालों से चलाए जा रहे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लोक निर्माण विभाग ने उसकी दुकान का रास्ता रोक रखा है. सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारी बदले की भावना के चलते उसे परेशान कर रहे हैं.

2 महीने पहले उपायुक्त कार्यालय पर बैठे: सुरेश कुमार ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विभाग उनकी बात नहीं सुन रहा है. 2 महीने पहले शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन करने बैठे थे. उस समय भी सुरेश कुमार को समस्या सुलझाने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया.

सुरक्षाकर्मियों ने समझाकर वापस भेजा: सीएम आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंडी दौरे (CM Jairam Mandi tour) पर हैं. यह समझाकर वापस भेज दिया. दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो वह आने वाले दिनों में अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.