ETV Bharat / city

शिमला में लोगों ने मनाई दूसरी दीवाली, दीपों से लिखा जय श्री राम - पीएम नरेंद्र मोदी

राजधानी शिमला में स्थानीय लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन और शिलान्यास किए जाने पर दीपक जलाकर और घर को दिवाली की तरह सजा कर खुशी जाहिर की.

Ram Mandir Bhumi Pujan
शिमला
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:58 PM IST

शिमला: पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिला रखने का जश्न मनाया जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी शिमला में भी स्थानीय लोगों ने दीपक जलाकर खुशी जाहिर की. साथ ही दीयों से जय श्री राम लिखकर भगवान राम का गुणगान किया और कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने हैं.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतजार हर भारतवासी को था, वहीं, आज उनका यह इंतजार खत्म हुआ है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने श्री राम की जन्मस्थली पर मंदिर के लिए नींव रखी है. कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहीं. सभी आयु वर्ग के लोग श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास होने पर खुश हैं और अपने-अपने घरों पर इस दिन का जश्न मना रहे हैं. महिलाओं ने जहां घरों में दीप जलाए. वहीं, आपस में मिठाई भी बांटी गई.

वीडियो

लोगों का कहना है की जिस तरह से दीपावली के दिन अपने घरों को दीप जला कर रोशन किया जाता है उसी तरह से आज भी वो अपने घरों में राम मंदिर के निर्माण की नींव रखे जाने का जश्न मना रहे हैं. लोगों ने अपने घरों को लाइट लगा कर रोशन किया है. वहीं युवा वर्ग भी इस दिन को लेकर उत्साहित है. युवाओं का कहना है कि वो बचपन से अयोध्या में राम मंदिर बनेगा इस बात को सुनते आ रहे थे, लेकिन आज इस पल के वो साक्षी बने हैं.

कुछ लोग इस दिन को लेकर काफी भावुक होते हुए नजर आए, क्योंकि आज किसी के पिता का सपना पूरा हो रहा था तो कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने अयोध्या की धरती पर राम मंदिर के निर्माण का सपना देखा था. उनका कहना है कि आज राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गयी है, जिससे उनको अलग अनूभूति हो रही है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में हो गई 'दिवाली'! राम गीतों से भक्तिमय हुआ मौहाल

शिमला: पूरे देश में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिला रखने का जश्न मनाया जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी शिमला में भी स्थानीय लोगों ने दीपक जलाकर खुशी जाहिर की. साथ ही दीयों से जय श्री राम लिखकर भगवान राम का गुणगान किया और कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने हैं.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का इंतजार हर भारतवासी को था, वहीं, आज उनका यह इंतजार खत्म हुआ है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने श्री राम की जन्मस्थली पर मंदिर के लिए नींव रखी है. कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहीं. सभी आयु वर्ग के लोग श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास होने पर खुश हैं और अपने-अपने घरों पर इस दिन का जश्न मना रहे हैं. महिलाओं ने जहां घरों में दीप जलाए. वहीं, आपस में मिठाई भी बांटी गई.

वीडियो

लोगों का कहना है की जिस तरह से दीपावली के दिन अपने घरों को दीप जला कर रोशन किया जाता है उसी तरह से आज भी वो अपने घरों में राम मंदिर के निर्माण की नींव रखे जाने का जश्न मना रहे हैं. लोगों ने अपने घरों को लाइट लगा कर रोशन किया है. वहीं युवा वर्ग भी इस दिन को लेकर उत्साहित है. युवाओं का कहना है कि वो बचपन से अयोध्या में राम मंदिर बनेगा इस बात को सुनते आ रहे थे, लेकिन आज इस पल के वो साक्षी बने हैं.

कुछ लोग इस दिन को लेकर काफी भावुक होते हुए नजर आए, क्योंकि आज किसी के पिता का सपना पूरा हो रहा था तो कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने अयोध्या की धरती पर राम मंदिर के निर्माण का सपना देखा था. उनका कहना है कि आज राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गयी है, जिससे उनको अलग अनूभूति हो रही है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में हो गई 'दिवाली'! राम गीतों से भक्तिमय हुआ मौहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.