रामपुर: प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से एक बार जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रामपुर उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र में बीती रात हुई बर्फबारी से कई क्षेत्रों में बिजली, पानी व यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है.
सराहन क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि बर्फबारी से यातायात व्यवस्था बंद है. लोगों को रामपुर मुख्यालय तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. बर्फबारी के कारण पानी की पाइपें भी जम गई हैं, जिससे घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.
ग्रामीण क्षेत्र में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. रामपुर अड्डा प्रभारी भाग सिंह ने बताया कि यातायात के लिए 26 सड़कें प्रभावित हुई हैं. वहीं, पांच रूट पूरी तरह से बंद हैं, जिनको बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली, अपने ही साथी को दराट से हमला कर किया लहूलुहान